केसर चीनी मिल की करोड़ों की जमीन पर उघोगपति की नजर। फर्जी तरीके से जमीन की मूल मालकिन से पावर आफ अर्टनी लेने की चल रही चर्चा। उघोगपति बताया जा रहा सरकार का बडा डिफाल्टर
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। किच्छा के बंडिया और खुर्फिया फार्म में मौजूद केसर चीनी की करीब 40 एकड़ जमीन पर एक बड़ा उघोगपति गिद्ध दृष्टि जमाए हुए हैं, बताया जा की उघोगपति ने महिला को झांसे में लेकर उससे जमीन की पावर आफ अर्टनी भी ले है। केसर चीनी मिल और जमीन की मूल मलिकन के बीच छिड़े विवाद में यह उघोगपति ही विलेन की भूमिका निभा रहा है। बताया जा रहा है कि उघोगपति किच्छा क्षेत्र में सरिया फैक्ट्री संचालित हो रही,वह करोड़ों की इस जमीन का मालिक बनने के लिए पर्दें की पीछे रहकर काम कर रहा है। हमारी अगली खबर में उघोगपति और जमीन को लेकर बड़ा खुलासा किया जायेगा।
गौरतलब है केसर चीनी मिल के मूल मालिक छोटे लाल को आजादी के समय सरकार किच्छा के खुर्फिया और बंडिया में दो हजार जमीन दी थी।छोटे लाल की मौत के बाद उनके बेटे जीवन लाल के नाम यह जमीन आ गयी,वहीं 1977 के दशक में चले जमींदार उन्मूलन के सरकार ने उनकी यह जमीन सीलिंग में घोषित कर दी, लेकिन जमीन के मलिक को दोनों जगहों पर करीब 16 हेक्टेयर जमीन दी गयी। जीवन लाल शाह की मौत के बाद यह जमीन उनकी बारिश विनय पन्ना शाह के नाम दर्ज हो गयी। बताया जाता की जीवन लाल के कोई पुत्र नहीं था ऐसे में जमीन उनकी बेटी विनय के नाम आ गयी,इधर केसर चीनी मिल पर जीवन के परिवार के आधिपत्य में चली गयी। तभी से करोड़ों की इस जमीन को लेकर केसर चीनी मिल और विनय पन्ना शाह में विवाद चल रहा है। केसर चीनी मिल की तरफ से कई इस जमीन को अपने कब्जे में लेने का प्रयास भी किया गया है। सूत्रों की मानें तो तहसील के अभिलेखों में भी छेड़छाड़ की कोशिश की गयी है। लेकिन केसर चीनी मिल अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया है। इधर केसर चीनी मिल और जमीन की मूल मालिकन के बीच चल रहे विवाद के बीच उघोगपति इस करोड़ों की जमीन को हथियाने की जुगत में लगा हुआ है। उसने महिला को झांसे में पावर आफ अर्टनी भी अपने नाम करा ली है। सूत्रों की मानें तो पावर आफ अर्टनी सिर्फ एक खून के रिश्ते में हो सकती है। बाहर के लोगों के नाम पावर आफ अर्टनी करने का कोई कानून नहीं है। ऐसे यह उघोगपति नियमों को ताक में रखकर करोड़ों की जमीन कब्जाने की जुगत में लगा हुआ है।इस मामले में हम अपनी अगली खबर में बड़ा खुलासा करेंगे।
क्रमशः –