रुद्रपुर महाविद्यालय के छात्रों ने किया पंत विधि का भ्रमण।लेबोरेटरी मेडिसिनल प्लांट एवं वैज्ञानिकों से ली जानकारी
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। विज्ञानलोक प्रकरण समिति ,सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम हुए। जिसमें 2 एकेडमिक टूर विजिट- उत्तराखंड काउंसिल फॉर बायोटेक्नोलॉजी हल्दी, सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर अरोमैटिक एंड मेडिसिनल प्लांट पंतनगर मैं बच्चों का टूर विजिट हुआ जहां पर बच्चों ने लेबोरेटरी मेडिसिनल प्लांट एवं वहां के वैज्ञानिकों से बातचीत की तथा सवाल जवाब किए. अन्य कार्यक्रम विज्ञान लोकप्रिय करण समिति द्वारा किए गए ।
जिसमें नेशनल साइंस डे वर्ल्ड, वाटर डे ,वर्ल्ड ट्यूबरक्लोसिस डे ,वर्कशॉप ओं साइंटिफिक पेपर राइटिंग ,एनाटॉमी ऑफ़ ए साइंटिफिक पेपर राइटिंग, हैंडसम ट्रेनिंग – हाइड्रोपोनिक्स तथा पिडीलाइट ग्रुप द्वारा ट्रेनिंग दी गई इसके अलावा नेचर walk ,इंटरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम विज्ञान समिति द्वारा किए गए इस प्रोग्राम को कराने में विशेष सहयोग उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी – यूकोस्ट एवं विज्ञान भारती उत्तराखंड का रहा ।