Latest:
उत्तराखंड

बड़ी खबर,ऊधमसिंहनगर में दो आबाकारी निरीक्षक संस्पेड। दोनों पर शराव माफियाओं से मिलीभगत व दुकानों के आवंटन में लापरवाही का आरोप। आबकारी आयुक्त के एक्शन से मचा हड़कंप।पिछले दिनों प्रकाशित हुई खबर पर हुआ संज्ञान

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में आबकारी निरीक्षक की लापरवाही पर आयुक्त आबकारी हरी चंद्र सेमवाल ने एक्शन ले लिया। उन्होंने उधम सिंह नगर में तैनात दो आबकारी निरीक्षक प्रतिमन कन्याल और देवेंद्र बिष्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा की दोनों पर दुकानों के आवंटन में लापरवाही बरतने और स्थानीय शराब कारोबारियों के द्वारा अवैध शराब बिकवाने की शिकायत पर दोनों पर बड़ी कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है की ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर में पिछले काफी समय अवैध कच्ची शराब के साथ शराव माफियाओं के द्वारा दूसरे राज्यों से शराब लाकर बेचने की बात समाने आ रही थी, बताया जा रहा की शराब कारोबारी के साथ आबाकारी विभाग की मिलीभगत भी थी, जानकारी होने के बाद भी आबाकारी निरीक्षक कोई कार्रवाई नहीं कर रहे थे, जिससे सरकार को बड़ा नुक्सान हो रहा था। पिछले दिनों रुद्रपुर के आबकारी निरीक्षक पर एक शराब माफिया को 15 हजार रुपए लेकर छोड़ने के आरोप भी लगे थे,जिसकी वीडियो भी वायरल हुई थी।
मामला संज्ञान में आने के बाद आबाकारी आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया है। आबकारी आयुक्त पहले ही प्रदेशभर के जिला आबकारी अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि दुकानों के आवंटन और राजस्व पूर्तियों पर विशेष ध्यान दिया जाए अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।
उसी के फल स्वरुप आज बड़ी कार्रवाई की गई है। आपको बता दे कि इससे पूर्व चमोली और उत्तरकाशी के जिला आबकारी अधिकारियों का वेतन रोका गया था।।

error: Content is protected !!