Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में नशे की लत पूरी करने को ले ली रिक्शा चालक की जान। पुलिस ने 72 घंटे में किया खुलासा। नैनीताल के दो आरोपी गिरफ्तार। लूटी गयी नगदी, ई-रिक्शा, मोबाइल बराम

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। पंतनगर सिडकुल में पिछले दिनों हुई ई- रिक्शा चालक के साथ लूट और हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस और एसओजी की टीमों ने हत्याकांड में नैनीताल के लोगों को गिरफ्तार कर लूटी गयी ई-रिक्शा, मोबाइल व नगदी बरामद कर ली है। हत्याकांड की बजह नशा बताई जा रही है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक रविवार को सिडकुल क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक के शव पर चाकू के निशान थे, इसलिए हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था,अगले दिन उसकी शिनाख्त महमदपुर शमसाबाद जिला फर्रुखाबाद (यूपी) निवासी 30 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ पंकज (35) का रुप में हुई थी। वह पिछले 15 साल से शहर में रहकर ई-रिक्शा चलाता था। ई-रिक्शा, मोबाइल और जेब में पड़ी नकदी गायब थी।घटना की विवेचना SHO पंतनगर द्वारा प्रारम्भ की गई । घटना के अनावरण प्रभारी निरीक्षक पंतनगर के नेतृत्व में पुलिस चौकी सिडकुल व एस0ओ0जी0 रुद्रपुर से पुलिस कर्मियो की टीम गठित की गयी ।

उक्त अभियोग में अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा कई सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। एवं अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु लगातार दविश दी गयी। एवं पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त अभिषेक रावत पुत्र बलवन्त सिंह व अभियुक्त कृष्णा जोशी पुत्र लक्ष्मी दत्त जोशी को टांडा जंगल से गिरफ्तार किया गया, दौराने पूछताछ अभियुक्त के द्वारा बताया कि वो लोग नशा करने के आदि है, हमें पैसों की जरुरत थी, इसलिये हमने मिलकर सामान लूटने के लिये राकेश की चाकू से हत्या कर दी । अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू व मृतक से लूटे गये 150 रु0 व एक ई- रिक्शा व मोबाईल फोन सैमसंग कंपनी बरामद किया गया। उक्त अभियोग का पुलिस टीम द्वारा अल्प अवधि में सफल अनावरण किया गया । मुकद्दमे में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर 397/411 आईपीसी व 4 /25 आर्म एक्ट की बढ़ोतरी की गई ।

 

error: Content is protected !!