5.60 करोड़ों बटोरकर फरार नटवरलाल दिल्ली से गिरफ्तार। रुद्रपुर के आवास में आफिस खोलकर की थी ठगी। चार थानों में दर्ज हुआ था मुकदमा
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। शहर हजारों लोगों से करोड़ो रुपया बटोरकर तीन माह से फरार चल रहे जीआईएस संचालक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को शरण देने वाला उसका साला पहले ही जेल जा चुका है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक सात मार्च को शहर के सैकड़ों युवाओं ने पुलिस कार्यालय पहुंच कर कहा था कि आवास विकास में पार्ट टाइम नौकरी देने वाला ग्लोबल इंडिया सर्विसेज (जीआईएस) का संचालक भैंसवाला कलां जिला सोनीपत (हरियाणा) निवासी धमेंद्र उर्फ अमित मलिक फरार हो गया। उस पर शहर के हजारों युवाओं से करीब 5.61 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर, पंतनगर, दिनेशपुर सहित सभी थानों में पांच केस दर्ज किए। उसकी तलाश में कई जगह दबिश दी गई लेकिन वह हाथ नहीं लगा। 27 मई को उसकी लोकेशन गांव घोघडिया जिला जींद (हरियाणा) में मिली। पुलिस टीम वहां पहुंची तो वह पुलिस के सामने चकमा दे कर फरार हो गया। पुलिस ने शरण देने के आरोप में वहां उसके साले विपिन को गिरफ्तार कर लिया। एक जून को पुलिस ने न्यायालय से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी लिया, लेकिन फिर भी वह हाथ नहीं लगा। सोमवार से उसकी तलाश में पुलिस की तीन टीम दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में डेरा डाले हुई थी। एसएसपी के मुताबिक गत रात्रि आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।