Latest:
राष्ट्रीय

महिला दरोगा का भी कर दिया ब्रेंनवाश! यूपी में महिला दरोगा के प्रेम-प्रसंग का मामला। कोर्ट मैरिज से पहले खड़ा हुआ बखेड़ा। एडीजी के दर पर पहुंच मामला

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। यूपी के बरेली में तैनात मेरठ की महिला दरोगा और बहेड़ी के टैक्सी ड्राइवर के बीच चल रही शादी की तैयारी में नया मोड़ आ गया है। मेरठ से पहुंचे महिला दरोगा के भाई ने एडीजी से मुलाकात कर गैर धर्म के टैक्सी ड्राइवर पर अपनी वहन का ब्रेंनवाश करने का आरोप लगाकर शादी का विरोध किया है। महिला दरोगा और टैक्सी ड्राइवर के अलग-अलग धर्म के होने की बजह से यह मामला काफी चर्चा में है। बताया जा रहा महिला दरोगा जिससे शादी करने जा रही वह पहले उसका ड्राइवर था,जो अब लकड़ी कारोबारी बन गया है। प्रेम की कहानी तभी शुरू हुई थी,जो अव शादी की दहलीज पर पहुंच चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट के बरेली के एक थाने में तैनात महिला दरोगा दूसरे समुदाय के लकड़ी कारोबारी के साथ प्रेम विवाह करने जा रही हैं। इसके लिए दोनों ने एसडीएम सदर के यहां आवेदन किया है। एसडीएम के यहां से आपत्ति को लेकर संबंधित विभागों व दोनों पक्षों के लिए नोटिस भेजा गया है। वहीं घरवालों ने दरोगा के फैसले का विरोध कर रहे हैं। भाई ने आरोप लगाया है कि बहन का ब्रेनवॉश किया गया है।
मेरठ जिले के किला परीक्षितगढ़ निवासी महिला दरोगा फिलहाल इज्जतनगर के कर्मचारी नगर में रहती हैं। बहेड़ी निवासी लकड़ी कारोबारी बांसमंडी में रहते हैं। दोनों के बीच काफी समय से प्रेमप्रसंग चल रहा था। महिला दरोगा और लकड़ी कारोबारी अलग-अलग समुदाय से हैं।
दोनों के धर्म अलग होने के कारण सोशल मीडिया पर दोनों की शादी के बारे में बहस छिड़ गई है। कोई इसे अच्छी पहल तो कोई खराब बता रहा है। बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़ा सिर्फ कोर्ट मैरिज करेगा, ताकि दोनों अपने मौजूदा धर्म को ही मानते रहें। वह किसी धर्म की विवाह पद्धति से शादी नही करेंगे।
दरोगा के भाई ने एडीजी से लगाई गुहार
मेरठ से आए महिला दरोगा के परिजनों ने एडीजी दफ्तर में पत्र देकर शादी का विरोध जताया। भाई की ओर से दिए पत्र में कहा गया कि बहन की कुछ समय पहले तक बहेड़ी थाने में तैनाती थी। तब अधेड़ उम्र का एक ड्राइवर उसे थाने से आवास तक लाने और छोड़ने जाता था। इस दौरान वह उसे अपने समुदाय के धर्मस्थलों पर ले गया और उसका ब्रेनबॉश कर दिया।
उन्होंने कहा कि अब उसी शख्स ने उनकी बहन को फुसलाकर शादी के लिए राजी कर लिया है। उसके कुछ फोटो व वीडियो रख लिए हैं, जिससे उनकी बहन आरोपी के दबाव में है। इन लोगों ने एडीजी से मांग की कि उनकी बहन का ट्रांसफर बिजनौर या शामली जिले में कर दिया जाए ताकि वह उस शख्स के चंगुल से दूर हो जाए।

error: Content is protected !!