Latest:
अन्तर्राष्ट्रीय

तरसेम हत्याकांड के शूटरों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित।युद्धस्तर पर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस एसआईटी दो एसपी,एक एएसपी समेत 83 पुलिस कर्मी तैनात आरोपियों के बांग्लादेश पहुंचने के दावे की जांच में जुटी पुलिस 

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के एतिहासिक गुरूद्वारा नानकमत्ता साहिब के सेवादार बाबा तरसेम सिंह की दिन दहाड़े हत्या करने वाले शूटरों पर एसएसपी ने 25-25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया है। एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए गठित एसआईटी में एक एएसपी,03 एसपी,02 CO समेत 83 पुलिस कर्मी तैनात किए हैं।

बता कि गुरुवार की सुबह नानकमत्ता गुरूद्वारे साहिब के मुख्य सेवादार बाबा तरसेम की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,जब वह कुर्सी पर बैठे थे, हत्याकांड के बाद पूरे जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया, पुलिस ने आरोपियों की धड़पकड़ के लिए पूरे जिले में अभिनय चलाया था, पुलिस ने घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज भी जारी की थी। आरोपियों की पहचान पंजाब के तरन तारन निवासी सर्वजीत सिंह और दूसरे की अमरजीत सिंह निवासी ग्राम सिहौर बिलासपुर रामपुर के रुप में की गई थी। दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक दर्जन टीमें लगी है। लेकिन चार दिन बीतने के बाद दोनों आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है।

इधर शनिवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने गठित एसआईटी एक asp,03 एसपी,02 co समेत करीब 83 इंस्पेक्टर, एसआई, एएसआई, हे कांस्टेबल और कांस्टेबल तैनात कर दिए हैं।

एसएसपी ने दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया है। माना जा रहा कि शीघ्र ही ईनाम की राशी बढ़ाई जा सकती है। इधर शनिवार की शाम दोनों आरोपियों की एक पोस्ट वायरल हुई है, जिसमें दोनों ने अपने आपको बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होने की बात कही है, जिससे पुलिस की मुश्किलें बढ़ सकती है, हालांकि यह पोस्ट कितनी सही है,यह अभी साफ नहीं हो पाया है।

error: Content is protected !!