उत्तराखंड

दुस्साहस,रम्पुरा में पुलिस पर पथराव,दो सिपाही घायल। घर में छिप कर बचाई जान । कोतवाल वोले आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई। रम्पुरा इससे पहले भी होते रहे पुलिस पर हमले

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। शहर के रम्पुरा क्षेत्र जुहारियो ने बड़ा दुस्साहस किया है। जुआ होने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर जुआरियों ने पथराव कर दिया, पुलिस ने वहां से किसी तरह भाग कर किसी के घर में छिप कर जान बचाई। दोनों पुलिस कर्मियों के घायल होने की सूचना है। दोनों का अस्पताल में उपचार कराया।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात रोजाना की तरह रम्पुरा पुलिस चौकी से चीता पुलिस क्षेत्र में गश्त पर निकली। बताया जाता है कि पुलिस रम्पुरा क्षेत्र में पहुंची तो वहां पर किसी ने पुलिस को सूचना दी कि एक स्थान पर बड़े पैमाने पर जुआ हो रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस को देख जुआरियों में पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव होता देख पुलिस कर्मियों ने वहां से भाग कर जान बचाई। पुलिस कर्मी किसी के मकान में छिप गये थे। तब जाकर जान बची। दोनों पुलिस कर्मी घायल हो गए। शोर शराबे की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस पर पथराव होने की सूचना पर कोतवाली से पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले जुआरी वहां से भाग चुके थे। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार से मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस पर पथराव करने वाले किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। जुआरियों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है।

रम्पुरा में इससे पहले भी पुलिस पर हमले होते रहे हैं।दो वर्ष पहले भी एक झगड़े की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मी की एक दर्जन लोगों ने लाठी डंडों से पिटाई कर वीडियो बनाकर दहशत फैलने की कोशिश की थी।

बाक्स

कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि गत रात्रि

करीब साढ़े दस बजे 112 पर सूरज नाम के व्यक्ति ने सूचना थी कि पडौस में एक व्यक्ति पत्नी के साथ मारपीट कर रहा। इस सूचना पर कांस्टेबल गणेश कुमार और पूरन मौके पर जा रहे। रास्ते चौराहे पर जुआ हो रहा था, जुहारी पुलिस को देखकर अपनी बाइक छोड़कर भाग गए, पुलिस जब उनकी बाइक लेकर जाने लगी तभी उक्त लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव करने वालों की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!