बेहड के बयान ने उड़ाई कालौनाइजरों की नींद। प्रशासन पर सीधा हमला, कोर्ट जाने की दी चेतावनी
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में भूमाफियाओं और डीडीए का गठजोड़ किसी से छिपा नहीं है। खुला खेल है,जो चढाबा दे रहे हैं,वह मौज कर रहे हैं,जो आनाकानी करते हैं। उन्हें नोटिस देकर खानापूर्ति कर ली जाती है।आलम यह की 80 प्रतिशत कालौनियां अवैध है। कालौनाइजर कालौनियो में न सडक डाल रहे हैं ही नाली बना रहे। जो वह के जनप्रतिनिधियों के लिए मुसीबत बन रहे हैं।
किच्छा के विधायक व पूर्व मंत्री तिलकराज बेस्ड ने सोमवार को इसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिससे अवैध कालोनियों के माफियों में हड़कंप मच गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की मिली भगत से कालोनाइजरों द्वारा बिना स्वीकृत कराए हुए अवैध कॉलोनी में काटी जा रही है जिसमें बिजली पानी सड़क आदि की सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई है तथा पर्यावरण का कोई भी ध्यान नहीं रखा गया है जिससे लोग बेहद परेशान हैं। यदि प्रशासन ने ऐसे कालोनाइजरों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की तो पन्द्रह दिन बाद इस मुद्दे को लेकर वह हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करेंगे।
बेस्ड अपने कार्यालय पर पत्रकारों से रूबरू हो रहें थे। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में तमाम अवैध कालोनियां द्वारा काटी जा रही है जिसमे सुविधा के नाम पर सड़क, बिजली, पानी तथा पेयजल जल तथा दूषित पानी निकासी नाला आदि की अनदेखी की गई है। जिससे ऐसी कालोनी में रहने वाले लोगों द्वारा लगातार उनसे शिकायतों की जा रही है। परन्तु प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई ऐसे कालोनाइजरों के विरुद्ध नहीं की जा रही है। उन्होंने जिला प्रशासन एवं एसडीएम, तहसीलदार पर सीधा निशाना साधा की कॉलोनाइजरों और जिला प्रशासन में बड़े स्तर पर धनबल का आधार प्रदान हो रहा है जिससे ऐसे कालोनाइजरों के विरुद्ध प्रशासन कारवाई नहीं कर सकता है। ऐसी स्थिति को देखते हुए उन्होंने कहा कि यदि पन्द्रह दिन के भीतर कारवाई नहीं हुई तो वह हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर प्रशासन एवं कालोनाइजरों को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं। ताकि आम आदमी का अहित न हो सके। इस मौके पर उनके साथ पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ आदि थे।