Latest:
उधमसिंह नगर

कांग्रेस से दगा,भाजपा में कुर्सी का सपना! निवर्तमान पाषर्द सुरेश गौरी देख रहे नगला में चेयरमैन बनने का सपना।एक माह पहले ही भाजपा में हुए शामिल

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका) । पिछले दिनों अवैध कालौनी काटने के मामले में चर्चा वार्ड नंबर एक पाषर्द सुरेश गौरी अब नव गठित नगला नगर पंचायत से चेयरमैन बनने की तैयारी कर रहे हैं,गौरी पिछले माह ही कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। ऐसे में उन्हें पार्टी कैसे और क्यों टिकट देगी यह भी सवाल है।
रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड नंबर एक से कांग्रेस के पाषर्द किच्छा विधायक तिलक राज बेहड के करीबी सुरेश गौरी पिछले माह लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे। उनके साथ की और कांग्रेस भी भाजपा में शामिल हुए,जिसे भाजपा बड़ी सफलता मान रही थी, हालांकि मतदान में इसका कोई बड़ा असर नजर नहीं आया। इधर चुनाव के बाद सुरेश रुद्रपुर छोड़कर नगला नगर पंचायत की तरफ पलायन कर गए हे। बताया जाता कि गौरी नवगठित नगला नपा में भाजपा के टिकट से चेयरमैन बनने की तैयारी कर रहे,गौरी इसको लेकर लगातार भाजपा के बड़े नेताओं की भी परिक्रमा कर रहे हैं।
गौरी रुद्रपुर के फुलसुंगा क्षेत्र में पिछले वर्ष एक अवैध कालौनी को लेकर भी चर्चा में आए थे, वारिस के समय जब कालौनी में जल भराव हुआ था,तब लोगों ने प्रदर्शन के दौरान कहा था कि उन्होंने जमीन सुरेश गौरी खरीदी है, जमीन बेचने के दौरान गौरी ने उन्हें भरोसा दिया था का वह सड़क और पानी निकासी के लिए नाली बनाकर देंगे, लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया ‌।
इधर एक माह पहले कांग्रेस को धोखा देकर भाजपा में आए गौरी का नगला में भी भारी विरोध हो रहा। भाजपा से जुड़े लोगों की मानें तो पार्टी के बहुत ऐसे लोगों है,जो लंबे समय से पार्टी की सेवा कर रहे, ऐसे पुराने नेताओं को ही मौक़ा मिलता चहिए,एक माह पहले पार्टी में शामिल हुए व्यक्ति को यदि टिकट दिया गया तो बगावत हो सकती है।
सवाल यह का ऐसे में भाजपा हाईकमान कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए सुरेश गौरी को टिकट कैसे देगी।
इधर चेयरमैन पद की तैयारी में जुटे सुरेश गौरी से हमने सम्पर्क की बार कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

error: Content is protected !!