Latest:
उधमसिंह नगर

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही,काशीपुर-बाजपुर में 07 भट्टियां ध्वस्त,16500 किलोग्राम के लहन को किया नष्ट

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान उधम सिंह नगर के नेतृत्व में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 03 काशीपुर टीम द्वारा पतरामपुर भोगपुर ढाम किनारे अवैध शराब खाम निर्माण की सूचना पर जंगलो मे काम्बिग की ,काशीपुर के ग्राम बरखेडी, खाईखेङा मे अवैध मद्य निष्कर्षण के अड्डों को नष्ट किया गया ।


कार्यवाही के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही 03 भट्टियों को नष्ट कर 140 लीटर अवैध शराब खाम बरामद कर 9500 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट कर 3 अज्ञात अभियुक्तो के विरूद्ध 60 आबकारी अधिनियम में कार्यवाही की गई ।टीम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
टीम मे सोनू सिंह आबकारी निरीक्षक काशीपुर, दिवाकर चौधरी आबकारी निरीक्षक रुद्रपुर, ब्रजेश नारायण जोशी आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन,अन्य आबकारी कार्मिक मौजूद रहे
इधर आबकारी टीम बाजपुर क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में मंगलवार को बाजपुर में तिलपुरी जंगल व गुलर भोज डैम (जंगल) में चल रहे शराब निर्माण के अवैध अड्डों को समूल नष्ट किया गया।
कार्यवाही के दौरान अवैध शराब निमर्माण कर रही य आट्टि‌यों को मौके पर नष्ट किया गया व 65 ली कच्ची शराब की बरामदगी की गई तथा लगभग 7000 kg लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। उक्त मामलों में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत
मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की जा दबिश टीम में शामिल रही है। कर्मचारी/धाधिकारी ७) महेन्द्र सिंह बिष्ट – आवकारी निरीक्षक, क्षेत्र-4, बाजपुर (अबोला)
(३) पवन काम्बोज – प्रधान आकारी सिपाही (3) राजीव पद- प्रधान आबकारी सिपाही “

error: Content is protected !!