बड़ी खबर,रुद्रपुर में भाजपा पार्षद शिव कुमार गंगवार और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज।कोलड्रिंक में शराव मिलाकर पिलाकर युवती के साथ दुराचार की कोशिश का आरोप।एस आई नेहा ध्यानी करेंगी जांच,पाषर्द ने आरोपों को बताया निराधार
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में रंगों की होली के दिन एक महिला व युवती को कोलड्रिंक में शराव पिलाकर जबरन दुराचार की कोशिश में घिरे भाजपा पार्षद शिव कुमार गंगवार के खिलाफ अखिकर ट्रांजिट कैंप थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया है।
https://www.facebook.com/share/v/1ARF8YmC7a/
https://www.facebook.com/share/v/12GDqsAbLVm/
https://www.facebook.com/share/v/16JMXJSkMv/
ऊपर दिए गए लिंक में देखिए दिन भर की बड़ी खबरें
ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष निरीक्षक मोहन चंद पाण्डेय के मुताबिक एक महिला ने तहरीर सौंपकर बताया कि होली के दिन वह पाषर्द की पत्नी से मिलने उसके घर गई थी, साथ में उसकी बेटी भी मौजूद थीं। आरोप है कि पाषर्द ने उन्हें कोलड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी, जिसके बाद जब उन्हें नशा होने लगा तो पाषर्द उसकी बेटी के साथ दुराचार की कोशिश करने लगा, आरोप है कि पाषर्द के इस दुस्साहस में उसकी पत्नी ने भी साथ दे रही थी, उसने बहुमुश्किल वहा से भागकर अपनी बेटी की इज्जत बचाई, इसके बाद पाषर्द अपने साथियों को लेकर उसके घर पहुंचकर धमकी भी दी। इधर पुलिस ने जांच के बाद भाजपा पाषर्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, मामले में पाषर्द की पत्नी का नाम भी शामिल हैं। थानाध्यक्ष निरीक्षक मोहन चंद पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एस आई नेहा ध्यानी को सौंपी गई है,जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। बताया जा कि पाषर्द शिव कुमार पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
इधर पाषर्द शिव कुमार गंगवार ने कहा कि उनके उपर लगे आरोप पूरी तरह निराधार है। जिस महिला और उसकी बेटी ने आरोप लगाया है वह उन्हें जानता भी नहीं है।