भाजपा नेता चुघ ने घर घर जाकर अजय भट्ट के लिए मांगे वोट
नरेन्द्र राठौर
रूद्रपुर (खबर धमाका)। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। रुद्रपुर के कृष्णा कॉलोनी में भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने अपनी टीम के साथ घर-घर जाकर भाजपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि मतदान केंद्र पर समय से पहुंचे और अपना वोट जरूर डालें। उन्होंने जनता से अपील की है कि नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को भारी वोटो से विजयी बनायें। भारत भूषण ने कहा कि इस बार भी की सरकार बनाने
का मन बना चुकी है। इस बार भाजपा 400 पार का लक्ष्य पूरा करेगी। इस अवसर पर संजीव गुप्ता, कृष्ण पाल गंगवार, वीरेंद्र पाल राठौर, ज्वाला प्रसाद राठौर, हीरालाल राठौर, वेद प्रकाश राठौड़, बॉबी गंगवार, वेद प्रकाश मौर्य, अजय पाल शर्मा, रामचरण लाल, जयजी मंसाराम राठौर, अशरफी लाल मौर्या, रतनलाल कोहली, पप्पू लाल कोहली, नेत्रपाल राठौर, खेमकरण भगत, जितेंद्र पाल राठौर कृपा शंकर राठौड़, सुरेश यादव ओमकार मिस्त्री, भीमसेन शर्मा, अजय पाल शर्मा, शिवकुमार शिबू, भाई राज कोहली, दिनेश मौर्य, संजय गंगवार धर्मेंद्र कुमार गंगवार, पवन कोली लोग उपस्थित रहे।