Latest:
उत्तराखंड

ब्रेकिंग न्यूज,ऊधमसिंहनगर डबल सवारी डबल हैमलेट व्यवस्था लागू।अब दोपहिया वाहन पर पीछे बैठने वाले को भी पहना होगा हैमलेट।सुनिए video में एसएसपी की पूरी बात

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। यदि आप दोपहिया वाहन पर डबल सवारी चल रहे हैं तो फिर पीछे बैठने के लिए घर हैमलेट लेकर चले। ऊधमसिंहनगर में रविवार से डबल सवारी डबल हैमलेट व्यवस्था लागू हो गई है। यदि आपने लापरवाही की थी तो आपका चालान कटन तय है।

शनिवार को रुद्रपुर आए डीजीपी अभिनव कुमार ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सड़क दुघर्टनाओं के बड रहे मामलों को लेकर इसके निर्देश दिए थे, उन्होंने कहा कि नैनीताल में यह व्यवस्था लागू है,अब ऊधमसिंहनगर पुलिस भी इसपर अमल करें, डीजीपी के निर्देश के 24 घंटे में ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इसे लागू कर दिया है। एसएसपी मणिकांत ने रविवार को डीडी चौक पर दोपहिया वाहन पर डबल सवारी रोक रहे लोगों को डबल हैमलेट पहनाकर उन्हें भविष्य में ध्यान रखने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा सड़क हादसों में दो पहिया वाहन पर हैमलेट न पहनने वाले लोगों को ज्यादा खतरा रहता है।जिले में डबल सवारी डबल हैमलेट व्यवस्था लागू कर दी गई। जो दो पहिया वाहन चालक लापरवाही करेंगे उसका चालान काटा जायेगा। उन्होंने सभी लोगों से नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!