रुद्रपुर में पांच स्क्रैप कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा।पढ़िए पूरी खबर,किस मामले में हुई कार्रवाई
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)।रुद्रपुर में आबादी के बीच भीषण अग्निकांड झेलने के बाजवूद स्क्रैप कारोबारियों ने गोदामों में अग्निसुरक्षा के उपकरण लगाना जरूरी नहीं समझा।
सीएफओ की रिपोर्ट पर एसएसपी ने मामले की जांच कराई तो गोदामों में अग्निसुरक्षा के उपकरण नहीं पाए गए। इस पर पांच स्क्रैप कारोबारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 14 जून को किच्छा रोड पर रंजीत सिंह, नाजीत अली, सलीम, जफीर अहमद और जानी इमरान के कबाड़ के छह गोदामों में आग लगी थी।
फायर बिग्रेड के तीन वाहनों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आग को आबादी में जाने से रोक दिया था। हालांकि इस दौरान दो झोड़ियां आग की चपेट में आ गईं।
दमकल विभाग की ओर से कई बार नोटिस देने के बाद भी गोदाम स्वामियों ने अग्निशमन उपकरण नहीं लगाए। तमाम निर्देशों के बाद भी गोदाम स्वामियों के नहीं मानने पर सीएफओ ने रिपोर्ट एसएसपी को भेजी थी। एसएसपी ने कोतवाली रुद्रपुर को जांच के आदेश दिए थे।
जांच अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कोतवाली में दर्ज कराए केस कहा कि अग्नि दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि मेडिसिटी हॉस्पिटल के आसपास और पीछे की तरफ काफी कबाड़ के गोदाम बने हैं। उसके आसपास आवासीय भवन भी हैं।
गोदाम में बड़ी मात्रा में सिडकुल स्थित कंपनियों से प्राप्त सभी प्रकार के स्क्रैप के अलावा घरों के पुराने सामान को रखा जाता है। इसके बावजूद गोदाम स्वामियों ने न तो अग्निशमन सुरक्षा मानकों का पालन किया और न
ही अग्निशमन सुरक्षा से संबंधित उपकरण स्थापित किए।