Latest:
उधमसिंह नगर

जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर कांग्रेसियों का हंगामा

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेसियों ने शुक्रवार को हंगामा काटा और चिकित्सा अधीक्षक को जमकर खरी खोटी सुनाई। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की पुण्य तिथि एवं जयंती के मौके पर अस्पताल में मरीजों को फल वितरित करने गये थे। जब कांग्रेसी मरीजों को फल वितरित कर रहे थे तभी कुछ मरीज अपनी व्यथा सुनाते हुए रो पड़े उन्होने फल लेने से भी इनकार कर दिया। उनका कहना था कि अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है, मरीजों की कोई सुनने वाला नहीं है। मरीज को देखने के लिए न तो डॉक्टर आते हैं और न ही अन्य चिकित्सा कर्मी आते हैं। मरीजों ने बताया कि उन्हें दवाईयां भी बाजार से मंगानी पड़ रही हैं। शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं की जाती। एक मरीज ने बताया कि 15 दिन से उसके पैर में पट्टी नहीं हुयी है, जिसके चलते उसका पैर सड़ने लगा है। इसी तरह कई मरीजों ने कांग्रेस नेताओं को अपनी व्यथा सुनाई तो कांग्रेसी भड़क उठे उन्होंने हंगामा करते हुए चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर चिकित्सा अधीक्षक को जमकर खरी खोटी सुनाई और मरीजों के पास ले जाकर अव्यवस्थाओं के बारे में बताया। कांग्रेसियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द व्यवस्थायें नहीं सुधारी गयी तो अस्पताल में बेमियादी धरना दिया जायेगा। चिकित्सा अधीक्षक ने कांग्रेसियों को व्यवस्थायें सुधारने का आश्वासन दिया। इस दौरान मोहन खेउ़ा, गोपाल भसीन, सुरेश यादव, सुनील आर्य, बाबू विश्वकर्मा, संजीव राठौर, उमर अली, इर्शाद अहमद, निसार खान, अशफाक, सपना गिल, आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!