कांस्टेबल नरेश जोशी ने अरबाज को परिजनों से मिलाया।देर रात गांधी पार्क में आयोजित रावण दहन के दौरान बिछड़ गया था बच्चा।
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। शहर गांधी पार्क में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के दौरान भीषण में अपने पर परिजनों से विछडे अरबाज को कांस्टेबल नरेश जोशी ने परिजनों से मिला दिया। परिजनों से विछडने के बाद बच्चे का रोल रो कर बुरा हाल था,तो परिजनों काफी परेशान थे।
गौरतलब कि शनिवार को विजयदशमी के दौरान शहर के गांधी पार्क में रावण दहन का कार्यक्रम था। जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे।रावण दहन के बाद जब लोग घर को जाने लगे तो एक बच्चा अपने परिजनों से बिछड़ गया, परिजनों से बिछड़ने के बाद बच्चा रो रहा था,तभी वहां ड्यूटी पर तैनात कोतवाली के कांस्टेबल नरेश जोशी की नजर पड़ी, कांस्टेबल जोशी ने कोई अनहोनी न हो,इसे देखते हुए बच्चे को तत्काल पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया, उन्होंने पुलिस की गाड़ी से लगातार एलाउंस कर बच्चे के परिजनों को सूचना देने का भी काम किया,इधर परिजनों से बिछड़ने के बाद बच्चे का रो रो कर बुरा हाल था।
बताया कि काफी समय बाद कांस्टेबल नरेश जोशी का प्रयास रंग लाया। मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने पुलिस को बच्चें के माता-पिता की जानकारी दी, जिसके बाद बच्चे के परिजनों को उसके हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा कि बच्चा सुभाष कालौनी निवासी एक ई रिक्शा चालक का था। भीड़ में खोए बच्चे को पाकर परिजनों की मुस्कान लौट आई है। उन्होंने पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि कार्यक्रम के बाद गांधी पार्क से निकलते से भारी भीड़ थी, जिसमें अरबाज का हाथ उनसे छूट गया, उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन अरबाज का कहीं पता नहीं चला। जिससे पूरा परिवार परेशान हो गया था।बच्चे को पाकर सभी की मुस्कान लौट आई।