Latest:
उधमसिंह नगर

मेयर से वार्ता के बाद दलित समाज का धरना समाप्त अंबेडकर प्रतिमा के पास लगवाये तीन सीसी कैमरे  अंबेडकर पार्क कल तक होगा खाली, पार्क में गेट लगाने के भी दिये निर्देश

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा के साथ की गयी छेड़छाड़ के विरोध में दिन भर चला दलित समाज का धरना मेयर विकास शर्मा से वार्ता उनके द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई के बाद समाप्त हो गया। मेयर ने धरने पर बैठे लोगों से वार्ता के बाद तुरंत अंबेडकर प्रतिमा के आस पास तीन कैमरे लगाने का काम शुरू कराया साथ ही दलित समाज के लोगों की मांग पर अंबेडकर पार्क को कल तक खाली कराने के निर्देश दिये । साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से अंबेडकर पार्क में गेट लगवाने और ग्रील को ऊंचा करने के निर्देश भी नगर निगम के अधिकारियों को दिये।

बता दें शनिवार शाम असामाजिक तत्वों ने गांधी पार्क के पास स्थित बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर जी की मूर्ति से छेड़छाड़ की थी। सुबह इसकी जानकारी मिलने के बाद दलित समाज के लोग भड़क गये। उन्होंने विरोध स्वरूप धरना शुरू कर दिया। दिन भर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई , अंबेडकर पार्क में सुरक्षा के इंतजाम करने और अंबेकर पार्क को खाली कराकर सफाई कराने की मांग को लेकर धरना चलता रहा। इस बीच एसडीएम सहित पुलिस के कई अधिकारियों ने धरने पर बैठे लोगों से वार्ता कर धरना समाप्त करने का आग्रह किया लेकिन बात नहीं बनी।

दोपहर बाद महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। महापौर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने धरने पर बैठे लोगों की मांगों को जायज बताते हुए तुरंत अंबेडकर पार्क की सुरक्षा के मद्देनजर तीन कैमरे लगाने के निर्देश दिये। मेयर के निर्देश के बाद तत्काल कैमरे लगाने का काम शुरू हो गया। इसके अलावा उन्होंने अंबेडकर प्रतिमा वाले पार्क पार्क गेट लगाने और ग्रील को ऊंचा करने के निर्देश भी नगर निगम के जेई को दिये, इसके लिए जेई ने तुरंत मौके पर ही नाप जोख की।

दलित समाज की मांग पर मेयर ने अंबेडकर पार्क में लग रही ठेलियों को कल तक खाली करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि जब तक वेंडिंग जोन शुरू नहीं होता तब तक ठेलियां अबेडकर पार्क से बाहर पुराने स्थान पर लगेंगी। साथ ही उन्होंने अंबेडकर पार्क की सफाई करने उसका रख रखा दुरूस्त करने के निर्देश भी नगर निगम के अधिकारियों को दिये।

महापौर ने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा से की गयी छेडछाड़ दुर्भाग्यपूर्ण है, यह माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी हो सकती है, पुलिस की जांच में पूरी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए नगर निगम की ओर से पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं।

वार्ता के बाद अंबेडकर जी की प्रतिमा की धुलाई की गयी और मेयर सहित मौके पर मौजूद सभी लोगों ने माल्यार्पण एवं दीप जलाकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी गयी। जिसके बाद दलित समाज का धरना समाप्त हो गया।

इस अवसर पर पूर्व मेयर रामपाल सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, बीपी सिंह, अयोध्या प्रसाद आजाद नरेश सागर, गोपी सागर, राजकुमार सागर, दीपक सागर, रंजीत सागर, शिव कमार शिबू, सुशील सागर, कांता प्रसाद, जय सागर, सुशील भारती, हरीश सागर, राम चन्द्र, राजू सागर, राजपाल ससागर, नरेन्द्र सिंह, दलीप सागर, हरीश चौधरी, केपी गंगवार, दीपक कुमार आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!