आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत। हत्या के आरोप सजा काट रहा आरोपी गंभीर बीमारी से ग्रस्त
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। सितारगंज में स्थित केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी का रविवार को निधन हो गया। जेल कर्मचारी कैदी को उप जिला चिकित्सालय लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलभट्टा थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी जमील अहमद निवासी अलीपुर, पुलभट्टा को गंभीर हालात में सीएचसी लाया गया। जेल अधीक्षक अनुराग मलिक ने बताया कि जमील गंभीर रोग से ग्रसित था और वह लंबे समय से बीमार था।
रविवार को स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे सीएचसी लाया गया जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जमील के विरुद्ध वर्ष 2015 में हत्या का केस दर्ज हुआ था।