उत्तराखंड

इश्कबाज थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमे की मांग। युवा कांग्रेसियों ने एसएसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन। किच्छा विधायक बेहड ने डीआईजी को भेजा पत्र

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। युवती से फोन पर अश्लील बातें करने के मामले में निलंबित थानेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग तेज होने लगी है। किच्छा विधायक तिलक बेहड सीएम पोर्टल, डीजीपी के बाद अब डीआईजी को पत्र लिखा है।                  इधर निलंबित थाना प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने निलंबित प्रभारी थानाध्यक्ष के कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमिततर भुल्लर के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हो कर पुलिस कार्यालय पहुंचे। उन्होंने वायरल अश्लील ऑडियो प्रकरण में निलंबित प्रभारी थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने निलंबित प्रभारी थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। आरोप है कि मात्र निलबंन की कार्रवाई की गई। अधिकारी अपने पद का दुरपयोग कर महिला के साथ अश्लील हरकत की गयी है। कानून के उल्लघंन के साथ साथ मानवधिकार का हनन भी है। जिले में कानूनी व्यवस्था काफी चुनौतीपूर्ण हो गयी है। जनता का पुलिस प्रशासन से विश्वास उठता जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है अगर निलंबित प्रभारी थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया तो आंदोलन के बाध्य होंगे।

error: Content is protected !!