बगवाड़ा मंडी का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण।स्ट्रांग रूम की सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मतगणना हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने बगवाड़ा मंडी का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने स्ट्रांग रूम की सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी स्ट्रांग रूम की सभी खिड़किया बंद करने, विद्युत व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के साथ ही स्ट्रांग रूम के बाहर मेन स्वीच लगाने व स्ट्रांग रूमो में पैनी नजर रखने हेतु पर्याप्त सीसी टीवी लगाने व सीसी टीवी कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होने ईवीएम कन्ट्रोल रूम की मानको के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश नोडल पुलिस को दिये।
उन्होने मतगणना स्थल में विधानसभावार मतदान सामाग्री वितरण एवं मतदान के बाद मतदान सामाग्री एवं ईवीएम जमा करने हेतु सुव्यवस्थित वैरिकेटिंग करने के निर्देश दिये ताकि मतदान कार्मिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़ें। उन्होने कहा कि प्रत्येक विधानसभावार साईन बोर्ड व पूछताछ सहायकता केन्द्र बनाये जाये। उन्होने कहा कि मतगणना कक्षों में जाली लगाकर कवर करें तथा प्रत्याशी एजेंटों हेतु टेबलवार व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। मतदान कार्मिक वेलफेयर डेस्क के साथ ही चिकित्सा काउंटर भी बनाया जाये। उन्होने कहा कि मतगणना दिवस हेतु मीडिया सेंटर हेतु स्थान चिहिन्त कर पुरी व्यवस्थाए सुनिश्चित कर ली जाये। मीडिया सेंटर में पर्याप्त कुर्सी, टेबल एवं एलईडी आदि व्यवस्थाए भी सुनिश्चित करें। उन्होने अधिशासी अभियन्ता विद्युत व जल संस्थान को विद्युत एवं पेयजल व्यवस्थाए भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान नोडल निर्वाचन/मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, नोडल पुलिस चन्द्रशेखर घोड़के, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष बिष्ट, उप निदेशक मंडी निर्मला बिष्ट, नोडल वैरिकेटिंग राजेन्द्र प्रसाद, एआरटीओ निखिल सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।
———————————