Latest:
उत्तराखंड

शशांक हत्याकांड के खुलासे पर पिता ने उठाए सवाल!बोले आरोपियों ने बेटे को घर में मारकर फेका। पुलिस की पैसे के लेन-देन,नशे का आदी होने थ्योरी का भी बताया गलत।

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में पुलिस द्वारा किए गए शशांक हत्याकांड के खुलासे पर मृतक के पिता कृष्ण कुमार डोभाल ने सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने पुलिस खुलासे के बाद जारी वयान में पुलिस पर झूठ बोलने और गलत तथ्य पेश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने बेटे की पानी में डूबने से मौत के साथ आरोपियों के साथ लेन देन में हत्या की बात को भी गलत बताया है।


पुलिस खुलासे के बाद मृतक के पिता ने जारी बयान में कहा कि पुलिस शशांक को नशे का आदी और डिप्रेशन में बता रही है। उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया था। कहा कि कहा शशांक को घर पर ही मारकर शव पर घटनास्थल पर फेंका गया।
केके डोभाल ने कहा कि उनका बेटा चार-पांच महीने से बाहर था और नोएडा की एक कंपनी में काम करता था। वह रक्षाबंधन पर घर आया था। पुलिस रुपये के लेनदेन की बात कह रही है, जो कि सरासर गलत और मनगढ़ंत कहानी है। शशांक को किसी को रुपये नहीं देने थे।
27 अगस्त तक पुलिस की सोच थी कि साढ़े नौ बजे के बीच शशांक शिखर के घर जाते दिखा। इसके बाद घर से नहीं निकला। इसका मतलब इस बीच ही कोई घटना हुई थी। तब शिखर का परिवार घर पर ही था। जिसके नाम कार पंजीकृत है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने शिखर के माता-पिता की कॉल डिटेल निकलवाने की मांग की।
उनका आरोप है कि घटनास्थल में मिली कार में चादर थी, जिसका प्रयोग शव को ले जाने के लिए किया गया था।
गौरतलब की शशांक का शव 26 अगस्त को आईटीआई थाना क्षेत्र में पानी के गड्ढे से बरामद हुआ था,मौके से एक कार भी बरामद हुई थी। गुरुवार को सीओं काशीपुर अंनुशा बड़ौला ने खुलासा करते हुए कहा था कि शशांक को उसके दोस्त ने साथी के साथ मिलकर शराब पिलाई थी, जिसके बाद उसका पैसे के लेन-देन में विवाद हुआ। जिसके बाद दोस्तों ने उसे पानी में ढकेल दिया। शराब ज्यादा पीएं होने के चलते वह गढ्ढे से बाहर नहीं निकल पाया, जिससे उसकी मौत हो गई।गाड़ी का टायर पिंचर होने की बजह से आरोप कार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए थे।

error: Content is protected !!