ऊधमसिंहनगर के पांच पुलिस अधिकारी कर्मचारी सराहनीय सेवा से होंगे सम्मानित।एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सभी कर्मियों को दी बधाई
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस से 05 अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित करेंगे।
सम्मानित होने वालों में सबसे पहला नाम
निरीक्षक जीतो कंबोज प्रभारी AHTU रुद्रपुर का है। उन्हें यह सम्मान 81 गुमशुद्दाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द किया तथा 68 बेसहारा बच्चों का स्कूलों में दाखिला करवाया। वैश्यावृत्ति में लिप्त 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 06 पीड़ित महिलाओं का रेस्क्यू करने पर दिया जायेगा।
इसके अलावा वर्तमान में जनपद की सूर्या चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनोज धौनी का नाम भी इसी सूची में शामिल हैं, उन्हें यह सम्मान नानकमत्ता क्षेत्र के आगजनी की घटना का खुलासा तथा थाना झनकईया क्षेत्र में स्थित बाबा भारामल मंदिर के पुजारी और उसके शिष्य की हत्या का खुलासा कराया गया।
वर्तमान में थाना आईटीआई में तैनात कानि. नीरज शुक्ला भी सम्मानित होने वाली सूची में शामिल हैं, उन्हें नानकमत्ता गुरुद्वारे के तरसेम बाबा हत्याकांड के अनावरण करने व थाना काशीपुर क्षेत्र से हत्या के खुलासे में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
रुद्रपुर एसओजी में तैनात कानि. ललित कुमारको थाना झनकईया क्षेत्र में बाबा भारामल मंदिर के पुजारी और उसके शिष्य की हत्या का खुलासा तथा नानकमत्ता गुरुद्वारे के तरसेम बाबा हत्याकांड के अनावरण में महत्वपूर्ण योगदान पर यह सम्मान मिलेगा। काशीपुर एसओजी में तैनात कानि. कुलदीप सिंह भी भी सम्मानित होने वाली सूची में शामिल हैं। उन्हें 50 हजार के ईनामी को 15 साल बाद गिरफ्तार कराया तथा नानकमत्ता गुरुद्वारे के तरसेम बाबा हत्याकांड के अनावरण में महत्वपूर्ण योगदान पर दिया जायेगा।
एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्राप्त करने वाले सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी गई है।