Latest:
उधमसिंह नगर

पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना ने अग्निकांड की ली जानकारी। पीड़ित दुकानदारों दिया मदद कर भरोसा

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। दीपावली के अवसर पर हुई आतिशबाजी से निकली चिंगारी के कारण श्याम टाकीज रोड पर मंदिर मनकामेश्वर कल्याण आश्रम के नजदीक लगी आग से दो दुकानें जलकर राख हो गई, इधर जानकारी मिलते ही उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा मौके पर पहुंची, और उन्होंने अग्निकांड पीड़ित बदायूं निवासी राजकुमार शर्मा और नजदीक में हेयर कटिंग सैलून के स्वामी से मुलाकात की, और उन्हें ढाढस बंधाया,उल्लेखनीय है कि दीपावली की रात्रि आतिशबाजी की चिंगारी से श्याम टॉकीज के सामने दो दुकानें जलकर राख हो गई, एक दुकान बदायूं निवासी राजकुमार शर्मा की थी, जो भोजनालय के साथ-साथ आस पास लगने वाले मेलों में दुकान लगाने का काम करते थे, वहीं दूसरी दुकान हेयर कटिंग सैलून की थी, और भीषण अग्निकांड के बाद इन दोनों ही दुकानों में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया, इधर जानकारी मिलते ही श्रीमती शर्मा मौके पर पहुंची, और दोनों ही पीड़ित दुकानदारों से और उनके परिजनों से मुलाकात की, और उन्हें ढाढस बंधाया,इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट से बात की और अग्निकांड के बारे में उन्हें अवगत कराया, उन्होंने श्री विष्ट से अग्निकांड पीड़ितों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाए जाने की मांग की, इधर श्रीमती शर्मा के साथ कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा,सहित कांग्रेस नेता बाबू विश्वकर्मा, शिवपद,मंगलसेन, प्रशांत कपूर, रामपाल,सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे l

error: Content is protected !!