Latest:
उधमसिंह नगर

सोनू उर्फ खत्म समेत चार गिरफ्तार। रुद्रपुर में पुलिस कर्मियों पर हंमले का मामला।सोनू पर दर्ज हैं गुंडा एक्ट समेत 12 मुकदमे। पुलिस पर पहले भी हमला कर चुका है आरोपी। दो तमंचे और कारतूस भी बरामद

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। शहर के रम्पुरा में पुलिस पर पथराव कर दो कांस्टेबलों को घायल करने के मामले में पुलिस ने सोनू खत्म समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें दो नाबालिग बताए जा रहे। मुख्य आरोपी सोनू पर एक दो नहीं बल्कि पूरे 12 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें गुंडा एक्ट का भी केस शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए है।
एस आई नवीन बुधानी के मुताबिक 25 मई की रात्रि डायल 112 के माध्यम से प्राप्त झगड़े की सूचना में सूचना में रमपुरा क्षेत्र में जा रहे चीता मोबाइल में नियुक्त कांस्टेबल पूरन राम व कांस्टेबल गणेश सिंह धानिक जब सत्ता चौक पर पहुंचे तो वहां पर कुछ लड़के खड़े थे जिनको पुलिस द्वारा टोकने पर उक्त युवकों द्वारा पुलिस कर्मियों पर ईट से हमला कर हुड़दंग काटा गया।
कांस्टेबल गणेश धानिक की तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर पर मुकदमा FIR नंबर 272/2024 धारा 147/149/186/332/353/504/506 IPC बनाम सोनू खतम आदि पंजीकृत किया गया था घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने घटना में शामिल सोनू उर्फ खत्म पुत्र स्व प्रेमशंकर कोली निवासी वार्ड 24 रम्पुरा एव. दीपक कोली उर्फ टांडा पुत्र किशन पाल निवासी वार्ड नंबर 24 रम्पुरा को मय अवैध तमंचों, तथा दो विधि विरुद्ध किशोर पंकज कोली उर्फ खरगोश तथा तरुण कोली को प्रीत विहार गेट नंबर 2 के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोनू कोली एवं दीपक कोली के विरुद्ध धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अलग से अभियुक्त पंजीकृत किया जा रहा है

अपराधिक इतिहास
अभियुक्त सोनू उर्फ खत्म
1.FIR N 334/2012 धारा 147/148/149/394 IPC थाना रुद्रपुर
2.FIR N 335/2012 धारा 147/332/353/336IPC थाना रुद्रपुर
3.FIR N 154/2016धारा 147/148/149/307/354/504/506IPC थाना रुद्रपुर
4.FIR N 451/2017 धारा147/148/149/324/504/506IPC थाना रुद्रपुर
5.FIR N 407/2018 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना रुद्रपुर
6.FIR N 29/2019 धारा 3/4 गुंडा अधिनियम थाना रुद्रपुर
7.FIR N 352/2020 धारा 147/148/149/323/504/506IPC थाना रुद्रपुर
8.FIR N 812/2022 धारा 147/148/149/323/504/506 IPC थाना रुद्रपुर
9.FIR N 602/2022धारा 323/504/506 IPC थाना रुद्रपुर
10.FIR N 83/2023 धारा 147/148/149/323/504/506IPC थाना रुद्रपुर
11.FIR N 231/2023 धारा 60 Ex Act थाना रुद्रपुर
12.FIR N 487/2023धारा 307/584/506 IPC
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार
2. SI नवीन बुधानी
3. SI दीपक कौशिक
4. SI विकास कुमार
5. का.अमित जोशी
6. का.महेंद्र कुमार
7. का.जगदीश पाठक
8. का.महेंद्र जरमाल
9. का.भूपेंद्र(SOG)
10. का.अमित कुमार

error: Content is protected !!