Latest:
उत्तराखंड

नोटों की गड्डी दिखाकर महिलाओं उठाने वाले गैंग का खुलासा,चार गिरफ्तार।दिल्ली के रहने वाले हैं चारों ठग। देखिए देशभर में घूमकर ऐसे करते थे महिलाओं से ठगी 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में पुलिस ने दिल्ली के ऐसे गैंग के चार सदस्य दबोचे है,जो सिर्फ महिलाओं को बेवकूफ बनाकर उनसे जेवरात व नगदी उड़ानें का काम करते थे। पुलिस का दावा है कि आरोपी देश के अलग-अलग राज्यों में महिलाओं के साथ ठगी कर चुके हैं। एसएसपी ऊधमसिंहनगर ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 2000 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।

खटीमा पुलिस के मुताबिक पिछले माह एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि दोपहर के समय तीन लोगों ने उससे छल करके मंगल सूत्र, कानों के टाप्स उड़ा लिए। क्षेत्र में ऐसी और भी घटनाएं समाने आई थी। महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए टीम गठन की गई थी। गत दिवस कुछ संदिग्ध लोगों को चकरपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि वह लोग कपड़े मे कागज तथा गत्ते को पाँच सौ रुपए के नोटों के बराबर की गड्डी मोडकर रख देते है, तथा गड्डी के ऊपर एक पाँच सौ रुपए का नोट रख देते हैं, जो बाहर से देखने पर एकदम नोटों की गड्डी जैसे लगती है। फिर इसी गड्डी का लालच देकर भोली-भाली महिलाओं के साथ ठगी करते हैं।

चूँकि पकड़े गए उपरोक्त चारों लोगों से थाना खटीमा पर पंजीकृत मुकदमा एफआईआर संख्य़ा-295/2024 धारा-318 (4) बीएनएस से सम्बन्धित वादिनी मुकदमा से ठगे गए जेवरात की बरामदगी हुई है, अभियोग मे माल बरामदगी होने पर धारा – 3(5)/317(2) बीएनएस बृद्धि की गई उक्त सम्बन्ध मे थाना हल्द्वानी मे भी मुकदमा एफआईआर संख्य़ा-304/2024 धारा-303 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात का अभिय़ोग पंजीकृत हुआ है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नाम पता

हरीश उर्फ कालिया वर्ष पुत्र विष्णु उर्फ रामा निवासी RG-80 टंकी वाली झुग्गी रघुवीर नगर थाना ख्य़ाला दिल्ली वैस्ट, उम्र-29,

रवि राठौर पुत्र प्रह्लाद उर्फ पेडू निवासी RG-213 टंकी वाली झुग्गी रघुवीर नगर थाना ख्य़ाला दिल्ली वैस्ट, उम्र-30 वर्ष,

,भीम सोलंकी उर्फ भीमा वर्ष पुत्र हरी सोलंकी निवासी RG-213 टंकी वाली झुग्गी रघुवीर नगर थाना ख्य़ाला दिल्ली वैस्ट उम्र -27

,अमन वर्ष पुत्र राजू ठाकुर निवासी विष्णु गार्डन झुग्गी नम्बर-202 थाना ख्याला दिल्ली वैस्ट उम्र-20

बरामद माल

पीलीधातु के बेलनाकार 07 अदद दाने, 02 अदद झूमके, एक अदद पैडिंल व एक कपडे का गड्डी नुमा बण्डल, व एक अदद रुमाल जिसमें पत्थर के कंकड बधें है ।

आपराधिक इतिहास

1- FIR NO 295/2024 धारा-318 (4) 3 (5)/317 (2) BNS कोतवाली खटीमा

2-FIR NO -304/2024 धारा-303 (2) BNS कोतवाली हल्द्वानी

3- FIR NO -147/23 धारा-147/148/149/308.IPC बनाम रवि राठौर कोतवाली ख्याला दिल्ली बैस्ट

4- FIR NO -1449/19 धारा-394.IPC बनाम हरीश उर्फ कालिया कोतवाली ख्याला दिल्ली बैस्ट

error: Content is protected !!