Latest:
उधमसिंह नगर

बडी खबर,रुद्रपुर में हाईवे के जख्म फिर होंगें हरे! दो दर्जन से ज्यादा दुकानों पर चलेगा बुल्डोजर। एनएच विभाग ने लगाए निशाना, व्यापारियों की उड़ी नींद

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। रुद्रपुर शहर में G-20 से पहले गरजे बुल्डोजर की आहट आज भी वर्षों से करोबार कल रहे व्यापारियों के शांत नहीं हुई है,वहीं बुधवार को एन एच विभाग ने फिर से नैनीताल हाईवे किनारे अतिक्रमण हटाने के निशान लगा दिया है। जिसके तहत दो दर्जन से ज्यादा दुकानों पर बुल्डोजर चलना तय है।

एनएच विभाग द्वारा लगाए गए निशाना 

बुधवार को एन एच की टीम रुद्रपुर शहर में नैनीताल की नपाई करने पहुंची। बताया जा रहा की मिडिल से दोनों तरफ 100-100 की चौड़ाई रहेगी। सब्जी मंडी व पास में मौजूद कपड़ा मार्केट में विभाग की तरफ से निशाना लगाए गए हैं,जो निशाना लगे हैं यदि उसपर अमल हुआ तो दो दर्जन दुकानों पर पर बुल्डोजर चलना तय है। हालांकि की व्यापारियों के विरोध के चलते एन एच की टीम नपाई का काम पूरा नहीं कर पाती। बताया जा रहा की अब एन एच विभाग फोर्स के साथ अपनी हद कयामत कर पहले दुकानदारों को नोटिस देगा,इसके बाद बुल्डोजर कि नमक सुनाई देगी।
शहर में नैनीताल हाईवे के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव पास है। जिसके तहत करीब 70 करोड़ रुपया का बजट तैयार हुआ है, लेकिन इससे पहले सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की तैयारी है रही, सूत्रों के मुताबिक यह काम एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा।

व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया की व्यापारियों को उजाड़ने की मुहिम का पूरा विरोध किया जायेगा,इसकी रणनीति बनेगी।

error: Content is protected !!