उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई चौथे दिन भी रही जारी। विनायक प्लाई फर्म के स्वामी रोनिक की बिगड़ी हालत। नारंग के घर से हाथों में बैग लेकर निकली टीम।

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में विनायक प्लाई फर्म के स्वामी रोनिक नारंग की रविवार को आचनक तबियत विगड गई। रोनिक को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,इधर रोनिक की तबीयत खराब होने के बाद पिछले चार दिन से छान-बीन कर रही आयकर विभाग की टीम ने नारंग का घर पर रेड पूरी करके बाहर निकल गई।टीम के हाथों में बैग व पालीथीन में डिब्बे बताए जा रहे। जिसको लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
इधर विनायक फर्म के दूसरे पार्टनर सौरभ गाबा के घर आयकर विभाग की टीम दूसरे दिन भी छानबीन करती रही। सौरभ अभी घर नहीं लौटे हैं। विभाग को उनके लौटने का भी इंतजार है।
सूत्रों की मानें तो सौरभ आयकर विभाग की पूछताछ से बचने के लिए घर वापस नहीं लौट रहे हैं। इधर फर्म स्वामी के करीबी लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है।
इधर बताया जा रहे कि आयकर विभाग ने चिर दिन की छापेमारी में बडा टैक्स चोरी का मामला पकड़ा है, टीम ने दस्तावेज भी कब्जे में ले लिए हैं। जांच पूरी होने के बाद आयकर की टीम पूरा खुलासा लखनऊ मुख्यालय पर करेगी, हालांकि इसमें अभी कुछ दिनों का समय लग सकता है।
इधर रविवार को विनायक फर्म स्वामी के करीबी लोग शनिवार को प्रकाशित खबरों का खंडन करते नजर आए। यह लोग आयकर विभाग पर उत्पीड़न और कार्यवाही में कुछ भी न मिलने का दावा भी करते दिखे, जबकि आयकर विभाग की तरह अभी कार्यवाही को लेकर किसी भी प्रकार का वयान जारी नही किया गया है।

error: Content is protected !!