उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में वेंडिंग जोन का भ्रम विधायक ने किया दूर।व्यापारियों के साथ किया स्थलीय निरीक्षण। दुकानों की उंचाई-चौडाई में होगी बढ़ोतरी। पढे,अब दुकानों में क्या होगा बदलाव

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में बन रहे पहले वेंडिंग जोन की दुकानों की अब उंचाई और चौड़ाई में बढ़ोत्तरी होगी,साथ ही दुकानों में बिजली का करंट से हादसा न हो इसके भी पर्याप्त इंतजाम किए जायेंगे। नगर निगम के अफसर इसको लेकर ने तरीके से इस्टीमेट तैयार करने पर राजी हो गए हैं।

वेडिंग जोन में बन रही दुकानों को लेकर पिछले कई दिनों से व्यापारियों द्वारा गिनाई जा रही खामियों के बीच विधायक शिव अरोरा ने स्थलीय निरीक्षण किया।उनके साथ व्यापारियों के साथ उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पाण्डेय व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे, विधायक ने पहले निगम द्वारा बनाई जा रही दुकानों की लंबाई व उंचाई की हकीकत समझी। निगम में जो दुकानें बनाई गई है,उनकी ऊंचाई कम होना सबसे बडी खामी नजर आई। दुकान में यदि पंखा लगाया जाता तो वह खड़े होने वाले व्यक्ति के सिर से टकराता,वहीं चौड़ाई भी मानक के अनुरूप कम नजर आई।

जिसपर विधायक ने कहा कि दुकान की उंचाई बढ़ाना बेहद जरूरी है, साथ ही चौड़ाई भी बढाई जाए। विधायक ने निगम के अफसरों को निर्देश दिए कि दुकानों की उंचाई में कम से कम दो से ढाई मीटर की बढ़ोत्तरी की जाए, साथ ही चौड़ाई जो अभी आठ फिट है,उसे 10 फिट किया जाए। उन्होंने व्यापारियों द्वारा जताई जा दुकानों में बिजली का करंट फैलने की आशंका को भी दूर करने के निर्देश दिए। विधायक के निर्देश को पूरा करने पर निगम तैयार हो गया। जिसपर सभी व्यापारियों भी संतुष्ट नजर आए।
विधायक शिव अरोरा ने कहा कि रुद्रपुर में बन रहा पहला वेंडिंग जोन व्यापारियों के लिए काफी लाभदायक होगा। उनकी इच्छा के अनुरूप उंचाई व चौड़ाई बढ़ाने का किया जायेगा। इसके निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग शोर मचाये है, लेकिन वह काम करने पर यकीन रखते हैं। मुख्यमंत्री धामी की सरकार गरीब,फंड,ठेली वाली की सरकार है।
इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री सुनील ठुकराल,व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा समेत तमाम व्यापारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!