Latest:
उधमसिंह नगर

विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंदो को सौपे आर्थिक सहायता चैक

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)।  विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर रुद्रपुर विधानसभा के अलग – अलग क्षेत्रों से आये जरूतमंद लोगो को मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत आर्थिक साहयता चैक बाटे।
इससे पहले भी विधायक अरोरा ने कई बार चैक बाटे है तो वही एक बार फिर कन्या विवाह, बीमारी के इलाज हेतु विधायक शिव अरोरा ने 50 लोगो को आर्थिक साहयता चैक सौपे, चैक पाने वालों मे जगतपुरा, घास मंडी, रमपुरा, भदईपूरा, भूतबंगला, भूरारानी, जाफरपुर, बागवाला, शिवनगर, रविंद्रनगर क्षेत्र के लोग शामिल रहे।

https://www.facebook.com/share/v/1Ddz2MJ5Z1/

https://www.facebook.com/share/v/18SWqB2ViK/

विधायक शिव अरोरा ने कहा जनकल्याण के मंत्र को चरितार्थ करते हुऐ वह विधायक बनने के बाद से लगातार आमजन के हित मे कार्य कर रहे है, इसी क्रम मे आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद लोग जो अपनी गरीब लड़की का विवाह करने हेतु कमजोर है या ऐसे लोग जो अपनी बीमारी के इलाज कराने हेतु सक्षम नहीं है ऐसे निर्धन परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से अपने कार्यालय पर आर्थिक सहायता चैक बाटे गये है, जिससे उनकी मदद की जा सके। धामी सरकार का मूल मंत्र जनता की सेवा है ओर यही सेवा हम विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगो की सेवा कर रहे है। विधायक अरोरा ने कहा एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है की वह अपनी जनता के मदद हेतु सदैव तत्पर रहे ओर यह प्रयास हमारा सदैव रहा है ओर आगे आने वाले समय मे अन्य क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगो को आर्थिक सहायता चैक बाटे जायेगे।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, मुकेश पाल, जगदीश विश्वास, भाजपा नेता अमित नारंग,वेद ठुकराल, किरन बिर्क, राधेश शर्मा,अनीता बरेठा, मानवेन्द्र राय, रोबिन विश्वास, अखिल विश्वास, एसपी यादव, एमपी मौर्य, महेंद्र आर्य, एनडी शर्मा,स्वाति शर्मा, मयंक कक्कड़,प्रेम सिंह, बीनू सिंह, शिव कुमार राय, रचित सिंह, राजेंद्र राठौर, डंम्पी चोपड़ा व अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!