उधमसिंह नगर

विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय लोक निर्माण विभाग के साथ की समीक्षा बैठक, निर्माण कार्यों मे तेजी लाने के दिये निर्देश

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर लोक निर्माण विभाग के साथ विधानसभा रुद्रपुर की समीक्षा कर विकास कार्यों पर चर्चा की, जिसमे विधानसभा रुद्रपुर मे गतिमान निर्माण कार्य व आने वाले समय मे होने वाले विकास कार्यों पर पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियो के साथ विस्तार से चर्चा की।

https://www.facebook.com/share/v/16KUPAPRqD/

https://www.facebook.com/share/r/1R5vqzZDmv/

https://www.facebook.com/share/v/1A7vWRyUQ9/

विधायक ने बैठक के दौरान अधिकारियो को अपने कार्य प्रणाली मे तेजी लाने के सख्त निर्देश दिये ओर कार्य अपनी समय सीमा पर पूर्ण हो ऐसी विभाग सुनिश्चित करे ।

विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर विधानसभा मे विगत तीन वर्षो मे लगातार एक के बाद एक बड़े निर्माण कार्य करवाए गये है,

तो वही हाल ही मे मुख्य बाजार के अन्तर्गत दो किलोमीटर हॉटमिक्स रोड जिनके कार्य टेंडर प्रकिया मे है ओर जल्द ही मुख्य बाजार की जर्जर पड़ी सड़को का निर्माण कार्य आरम्भ होगा,

वही बहुत चर्चित झील से चामुंडा मदिर तक चौड़ीकरण होकर रोड निर्माण जो वाइट टॉपिग द्वारा बनना है जिसका टेंडर लग चुका है अगले एक माह मे कार्य शुरू हो जायेगा, साथ ही काशीपुर बाईपास चौड़ीकरण जिसके पहले चरण मे 3 करोड़ रूपये यूटिलिफ़टी शिफ्टिंग हेतु जारी हो गये है उसको भी अब जल्द ही आगे बढ़ाया जायेगा।

वही विधायक शिव अरोरा ने एक महत्वपूर्ण जानकारी दी इंद्रा चौक से अटरिया मोड़ तक सौंदर्यकरण चौड़ीकरण जिसका प्रस्ताव विधायक द्वारा दिया गया तो ओर जो मुख्यमंत्री घोषणा मे शामिल था उसका भी पहले चरण मे इंद्रा चौक से डीडी चौक तक चौड़ीकरण सौंदर्यकरण कार्य किया जायेगा जिससे जाम से मुक्ति मिल सके वही उसके बाद दूसरे चरण मे डीडी चौक इंद्राचौक को सुंदर बनाने हेतु कार्य प्रारम्भ होगा तीसरे चरण मे डीडी चौक से अटरिया मोड़ तक चौड़ीकरण कार्य आरम्भ होगा।

विधायक अरोरा ने कहा निश्चित रूप से बहुत कम समय मे विगत दिनों बहुत तेज गति से निर्माण कार्य हुऐ है ओर आने वाले समय मे भी निर्माण कार्यों मे तेजी आने वाली है उन्होंने कहा जिन सड़को के प्रस्ताव लंबित है वहाँ विभाग के माध्यम से पेचवर्क कर आवाजही सुचारु की है।

इस दौरान अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी ओमपाल, एई केशव लाल, एईई प्रकाश पंत, जैई पूरन बहुगुणा, एई प्रेमप्रकाश आर्य आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!