Latest:
उधमसिंह नगर

जमीन के नटवरलाल लाल ने हड़पे 1.14 करोड़। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार। फर्जी कागजात बनवाकर एक ही जमीन को बेचने का करता था खेल

नरेन्द्र राठौर 
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में जमीन बेचने के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर एक करोड़ 14 लाख तीन हजार 297 रुपये हड़प लिये। कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आज कोतवाली में सीओ वंदना वर्मा ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम बघेलावाला निवासी हरचरन सिंह पुत्र गुरमेज सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि सुमेर कौशिक उर्फ हिमांशु कौशिक पुत्र स्व. संजय शर्मा निवासी बरखेड़ा पांडे थाना आईटीआई ने जमीन बेचने के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर उससे एक करोड़ 14 लाख तीन हजार 297 रुपये हड़प लिये। रुपये मांगने पर आरोपी सुमेर कौशिक ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।धोखाधड़ी के मामले में एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी सुमेर कौशिक को साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि आरोपी विगत 5-6 बर्षों से जमीन खरीदने-बेचने का काम करता है। आरोपी अपने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर एक ही जमीन को कई लोगों को दिखाकर और जमीन सस्ती दरों पर दिलवाने की बातों में उलझाकर जमीन खरीदने-बेचने का कूटरचित एग्रीमेंट व बेनाम तैयार कर लोगों से रुपये हड़प कर फरार हो जाते हैं। किसी के द्वारा शिकायत करने पर अपने अन्य साथियों गुरजीत सिंह, परमजीत सिंह, गुरकीरत सिंह आदि के साथ मिलकर लोगों को डरा धमकाकर चुप करा देते हैं। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान पाया गया कि उक्त लोगों के द्वारा एक गिरोह बनाकर दूसरे की जमीनों को स्वयं की जमीन बताकर सीधे-साधे लोगों को अपनी बातों में बहला फुसला कर तथा एक जमीन की रजिस्ट्री को अलग-अलग लोगों के नाम करवा कर लोगों के रुपए हड़प लेते हैं। आरोपियों के खिलाफ भू माफिया गिरोह होने के कारण गैंगस्टर की कार्यवाही की जाएगी। सीओ ने बताया कि आरोपी समर कौशिक उर्फ हिमांशु कौशिक के खिलाफ थाना आईटीआई और कोतवाली काशीपुर में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में तीन अन्य मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में एस एस आई प्रदीप मिश्रा, एस आई संतोष देवरानी, मनोज जोशी, सुनील सुतेड़ी, कपिल कंबोज, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार, कांस्टेबल गजेंद्र गिरी, मुकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद, मनोज कुमार शामिल रहे।
error: Content is protected !!