अवैध स्कूलों पर अब दर्ज होगा केस नोटिस के बाद भी जबाब न देने पर शिक्षा विभाग हुआ सख्त
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)।रुद्रपुर में अवैध रूप से चल विघालयों के प्रबंधकों की अब खैर नहीं है। अब शिक्षा विभाग ने ऐसे विद्यालयों के विरुद्ध कड़ा रुख अख्तियार किया है। शहर के दो ऐसे विद्यालयों को
स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जवाब नहीं देने पर संचालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।
बीते दिनों सीईओ केएस रावत के नेतृत्व में डीईओ और बीईओ ने शहर क्षेत्र में अमान्य विद्यालयों पर छापा
बीईओ सावेद आलम ने बताया कि रुद्रपुर में मिले तीन बिना मान्यता संचालित स्कूलों में से एक बंद हो गया है। दो स्कूलों को नोटिस जारी कर तीन दिन का समय दिया गया है। इधर, जीजीआईसी पंतनगर के प्रधानाचार्य और अध्यापकों का
इंटर कॉलेज में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाए जाने पर ही वेतन जारी किया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को जीजीआईसी पंतनगर के निर्माणाधीन प्रयोगशाला का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान कक्षाओं में छात्र तो मिले पर शिक्षक मौजूद नहीं थे।