उधमसिंह नगर

कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश के पक्ष में मीना और गाबा ने चलाया जनसंपर्क अभियान । मीना ने एक दर्जन ग्रामों में लोगों सी मुलाकात

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। नैनीताल ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट पर पार्टी प्रत्याशी प्रकाश जोशी की जीत पक्की करने के लिए रुद्रपुर में पार्टी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा और मीना शर्मा ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों पार्टी की नीतियों की जानकारी दी।

जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने अपने साथियों के साथ रविन्द्र नगर में जनसमपर्क अभियान चलाने के दौरान कहा कि भाजपा की नीतियों से जनता परेशान हो चुकी है। भाजपा के वर्तमान प्रत्याशी अजय भट्ट पिछले पांच साल सांसद होने के बाद खराब रहे थे,आज लोग उनसे पूछ रहे हैं कि आपने पांच साल में क्या किया। जनता इस बार उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी को मतदान करके जबाव देगी।

उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श मीना शर्मा शुक्रवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 7:00 बजे महतोष मोड, संजय नगर, रतनपुरा, रतनपुरी, पहुंची l जहां उन्होंने नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में कई स्थानों पर जनसंपर्क किया, और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की l इससे पूर्व श्रीमती शर्मा ग्राम फौजी मटकोटा भी पहुंची, जहां उन्होंने लोगों से संपर्क किया।बाद में श्रीमती शर्मा अपने तूफानी दौरे पर रुद्रपुर 66 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई ग्रामों में पहुंची, जहां उन्होंने संजय नगर महतोष मोड, रतनपुरा, रतनपुरी आदि स्थानो पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, और बूथ स्तर के कार्यक्रम पर चर्चा की, यहां श्रीमती शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को भारी बहुमत से जीताने की अपील की

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश पंत,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नित्यानंद मंडल,अनिल शर्मा, संजीव कुमार, अरविंद सक्सेना, सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिलीप सिंह, अमरीक सिंह, मकसूद अली, शफी अहमद, अकबर अली, मोहम्मद जाकिर, वकील अहमद, फकीर अहमद, साबिर अली, मोहम्मद तसलीम, पीयूष कांत, शिव पद मंडल, सहित बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता, और ग्रामीण उपस्थित थे l यहां श्रीमती शर्मा ने बच्चों को बैच लगाकर और कांग्रेस की टोपी पहनाकर उनके साथ फोटो भी खिंचाए,जिससे बच्चे बहुत खुश नजर आए ।

error: Content is protected !!