बेहड की चेतावनी के बाद S H O पंतनगर सस्पेंड। युवती से अश्लील बाते करने के आडियो प्रकरण में 48 घंटे बाद कार्रवाई।एसएसपी ने अधिनिस्थों को दी मर्यादा में रहने की चेतावनी
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। युवती से अश्लील बातें करने की कथित आडियो समाने के बाद आखिरकार एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पंतनगर थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह डांगी का सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले विधायक तिलक राज बेहड ने प्रेसवार्ता कर एसएसपी पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में देरी का आरोप लगाया था, जिसके बाद एसएसपी को थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी।
गौरतलब है कि गुरुवार को किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने अपने रुद्रपुर आवास पर पत्रकार वार्ता कर पंतनगर थानाध्यक्ष पर एक युवती से फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया था उन्होंने इसको लेकर अडियों भी मीडिया को सौंपी थी,बेहड ने कहा कि वह बुधवार को मामले में डीजीपी अभिनव कुमार से मिलकर पूरी जानकारी दे चुके हैं।इधर इस हाईप्रोफाइल मामले में आडियो से सब कुछ साफ़ होने के बाद भी एसएसपी ने थानाध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।इसी बीच पूर्व विधायक शुक्ला के साथ वार्ता की सूचना पुलिस मीडिया सैल से दिए जाने के बाद मामला और गर्म हो गया। विधायक तिलक राज बेहड दोपहर 1:30 फिर प्रेसवार्ता कर एसएसपी पर थानाध्यक्ष को बचाने का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोलने की चेतावनी दे डाली।
बेहड कि चेतावनी के बाद एसएसपी ने दोपहर तीन बजे करीब थानाध्यक्ष पंतनगर को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जारी आदेश में साफ चेतावनी दी है कि यदि पद पर रहते हुए किसी अधिकारी / कर्मचारी द्वारा किसी पीड़ित, फरियादी, वादी, प्रतिवादी और महिला के साथ किसी प्रकार की अश्लील हरकतों की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ दीर्घ दंडात्मकत कार्यवाही की जाएगी।