पढ़ें,कहां लाखों के स्मैक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ी महिलाएं
नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)। किच्छा कोतवाली पुलिस टीम चैकिंग के दौरान पांच नशा तस्करों को लाखों रूपये कीमत की अवैध स्मैक ले जाते गिरफ्तार कर लिया जिनमें तीन महिलायें भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमेश कुमार साथी पुलिस कर्मियों उनि मनोज कुमार सिंह, अपर उनि जगदीश सिंह, कास्टेबल बृजमोहन सिंह, देवराज सिंह, बसंत जोशी, रेखा डालाकोटी, गीता के साथ चैकिंग करते हुये आक्सफोर्ड स्कूल वाली गली में पहुंचे तो वहां कुछ लोगों की भीड़ देखी जिनको कुछ महिलायें व लडके कुछ बेच रहे हैं व पैसे ले रहे हैं। पुलिस टीम को देखकर तीन महिला व दो पुरुष भागने की कोशिश करने लगे शक होने पर पुलिस टीम ने तीनों महिला व दोनों पुरूषों को पकड लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता डोरीलाल पुत्र कृष्णा निवासी टीचर्स कालौनी, किच्छा, राजेश पुत्र महेन्द्र निवासी टीचर्स कालौनी, किच्छा, शकुन्तला देवी पत्नी कल्लु निवासी टीचर्स कालौनी किच्छा, सुशीला पत्नी कृष्णा निवासी टीचर्स कालौनी किच्छा तथा सुमन पत्नी विपिन निवासी टीचर्स कालौनी किच्छा बताया। तलाशी लेने पर सभी के पास से हजारों रूपये की नगदी के साथ ही अवैध स्मैक बरामद हुई। जिसमें डोरी लाल के कब्जे से कुल 10.79 ग्राम, राजेश उपरोक्त के कब्जे से कुल 11.08ग्राम, शकुन्तला के कब्जे से कुल 8.80 ग्राम, सुशीला के कब्जे से कुल 7.00 ग्राम तथा सुमन के कब्जे से कुल 7.60 ग्राम अवैध स्मैक मिली। सख्ती से पूछने पर महिलाओं ने बताया उसको पति स्मैक लाते है और वह र्पुिड़या बनाकर बेचती हैं। पुलिस ने बरामद स्मैक कब्जे में लेकर पांचों नशा तस्करों को गिरफ्तार के उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।