उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में कल्याणी-बैगुल नदी के 101 अतिक्रमण पर लगे लाल निशान।खुद तोड़े,नहीं तो होगा ध्वस्कीतीकरण।प्रशासन की कार्रवाई से मची हुई है खलबली

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। महानगर की लाइफलाइन बनी कल्याणी-बैगुल नदी पुनर्जीवन अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। सिंचाई विभाग, नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 19 खेड़ा में अभियान चलाकर 101 जगहों पर लाल निशान लगाए। अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने की नोटिस दिया गया। । प्रशासन ने समयावधि में अतिक्रमण नहीं हटाने पर बुल्डोजर से हटाने की चेतावनी दी। टीम में दीपक गोस्वामी सहायक नगर आयुक्त, विजय पाल सहायक अभियंता सिंचाई विभाग, शारिक अली मानचित्रकार नगर निगम, हेम उनियाल, दीपक श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, किशोर, नीरज, धीरेंद्र आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!