रुद्रपुर के ठगों ने बरेली के कारोबारी को लगाया 26.51 लाख का चूना।फर्जी फर्म बनाकर किया कारनामा,आन लाइन ठगी का भी करते थे काम।भोजीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर की तीन ठगों ने फर्जी फर्म बनाकर बरेली के व्यक्ति को 25 लाख का चूना लगा दिया। मामले बरेली जनपद के भोजीपुरा थाने में तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। बताया जाता कि आरोपियों का आफिस तीन पानी डाम के पास एक नेता के भवन में था, मुकदमा दर्ज होने के बाद तीनों आफिस बंद करके फरार हो गए हैं।
बरेली जनपद के ग्राम जटऊ पट्टी ने थाना भोजपुरा में दर्ज कराए मुकदमे में कहा कि
प्रार्थी ने एचडीएफसी बैंक शाखा एसआरएम एस भोजीपुरा से फ्लोर मिल हेतु 25,00,000 लाख रुपये का लोन कराया था। इससे पूर्व प्रार्थी शिव शक्ति टेडसे आजाद नगर, ट्राजिट कैम्प ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड के प्रोपराईटर राकेश कुमार से मिला राकेश कुमार पुत्र बद्री प्रसाद नि० विकास नगर, बाई न० 01. फुल्सुंगा, रुद्रपुर (उत्तराखण्ड। ने बताया हमारी फर्म के पार्टनर प्रदीप कुमार पुत्र भैरो प्रसाद नि० ग्राम रहपुरा, गनीमत, थाना देवरानियाँ, जिला बरेली, हाल नि. निकट शिव मन्दिर, मीना बाजार, सितारगंज, जिला ऊधम सिंह नगर, (उत्तराखण्ड) एंव जितेन्द्र शर्मा पुत्र विजय पाल शर्मा नि. ग्राम व पो. चाँदपुर, थाना मुंडा पांडे, जिला मुरादाबाद उ०प्र० भी है जिसका पता अजाग नगर, ट्रांजिट केम्प, उधन सिंह नगर उत्तराखण्ड 263153 है। यह दोनों फर्म का लेन देन व मशीनों की आपूर्ति करते है। उसने ने राकेश कुमार,प्रदीप कुमार और जीतेन्द्र शर्मा को बताया कि मुझे फ्लोर मिल, राईस मिल मशीन,आयल एक्सपेलर, आयलफ़िल्टर व गिरडर मशीन की आवश्यकता है। इन तीनो द्वारा प्रार्थी को इन सब मशीनों की कीमत 2688146.02 रुपये कुटेशन द्वारा बलाई एचडीएफसी बैंक द्वारा शिव शक्ति ट्रेड्स को 2328293 रुपये का भुगतान आरटीजीएस द्वार 29 दिसंबर 2023 को कर दिया गया। इसके अतिरिक्त इन लोगो द्वारा प्रार्थी से 3,23,000 (तीन लाख तेईस हजार रुपये) एड्यांस पेमेंट शिव शक्ति ट्रेडर्स, आजाद नगर, उधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड के नाम से दिनांक 21 दिसंबर 2023 को लिया गया। इन लोगो द्वारा काफी समय तक प्रार्थी को मशीनों की आपूर्ति नहीं की जब प्रार्थी द्वारा कभी दबाब बनाया तो इन लोगो द्वारा लगभग 6 माह पूर्व रात्रि 10 बजे दो मशीने उसके के प्लाट पर पहुंचा दी,जब अगले दिन सुबह वह ने मशीने देखी तो पता चला दोनों मशीने पुरानी व पेंट की हुई है। जब उसने ने राकेश कुमार व प्रदीप कुमार व जितेन्द्र शर्मा से बात की बताया गया यह मशीने धोखे से पहुंच गयी है। वह नई मशीने भिजवा देंगे, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी इन लोगो द्वारा प्रार्थी को मशीनों की आपूर्ति नहीं की, आरोप है कि राकेश कुमार व प्रदीप कुमार व जितेन्द्र शर्मा ने प्रार्थी से 26,51,293 (छच्बीस लाख इक्याबन हजार दो सौ तिरानबे रुपये) धोखाधड़ी से ठग लिए है। मशीने मागने पर उनकी सप्लाई नहीं दी गई । आरोप है कि जब वह रुपये वापस मांगने इनकी फर्म गया तो उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी,उसे बन्धक बनाकर कुछ कागजो पर मेरे हस्ताक्षर करा लिए है। भोजीपुरा थाना पुलिस ने राकेश कुमार, प्रदीप कुमार व जितेन्द्र शर्मा ने प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
इधर बताया जा कि तीनों आरोपी आन लाइन ठगी का काम करते थे,साइबर सेल ने उनका रुद्रपुर की एक बैंक में खुला खाता भी सीज कर दिया कर दिया है।