Latest:
उधमसिंह नगर

जेसीज पब्लिक स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समय कैंप का समापन।बच्चों को वर्चुअल दुनियाँ से निकालकर वास्तविक दुनियाँ से परिचित कराना नितांत आवश्यक, सुरजीत ग्रोवर

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर(खबर धमाका)। जेसीज पब्लिक स्कूल में समर कैम्प का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ0 डी0के0 सिंह (सचिव-उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन), विशिष्ट अतिथि श्री सी0के0 जोशी (बाॅक्सिंग कोच उत्तराखण्ड) एवं श्री चिराग मेहता (क्वालिटी हेड-बजाज आटो लिमिटेड) ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य ने अतिथियों एवं उपस्थित अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की रुचियों के अनुरूप विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण उनके सर्वांगीर्ण विकास में सहायक होता है। उन्होंने विद्यालय प्रबन्धन समिति का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम उनके प्रयास एवं प्रेरणा से ही सम्भव हो पाया है।

मुख्य अतिथि  डीके सिंह ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को एक बेहतर इंसान बनकर लोगों के दिलों में स्थान बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकास में शिक्षकों तथा अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। विशिष्ट अतिथि श्री चिराग मेहता ने कहा कि समर कैम्प की गतिविधियाँ विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायता प्रदान करती हैं।  सीके जोशी ने विद्यालय प्रबंधन के द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की। यह विद्यालय विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ, तकनीकी ज्ञान तथा उच्चस्तरीय संसाधन उपलब्ध कराने के लिए सदैव प्रयत्नशील है जिससे विद्यार्थियों को सर्वांगीर्ण विकास होता है।

विद्यालय प्रबन्धन समिति के महासचिव  सुरजीत सिंह ग्रोवर  ने कहा कि बच्चों को वर्चुअल दुनियाँ से निकालकर वास्तविक दुनियाँ से परिचित कराना नितांत आवश्यक है। विद्यालय विद्यार्थियों की अभिरुचि एवं प्रतिभा के अनुसार राष्ट्रीय स्तर के संसाधनों एवं प्रशिक्षकों की सुविधाएँ प्रदान करता है। इस कैम्प का उद्देश्य विद्यार्थियों के मनोरंजन के साथ-साथ उनका शारीरिक एवं मानसिक क्षमता का विकास करना है।

विद्यार्थियों ने अपने अनुभव एवं विचार दर्शकों के समक्ष रखे। इस अवसर पर पेंटिंग्स, आर्ट एण्ड क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें समर कैम्प के दौरान बनाई गई कलाकृतियांे को प्रदर्शित किया। अभिभावकों ने इस प्रदर्शनी की सराह

ना की।

error: Content is protected !!