रुद्रपुर में सेवा क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट ने 100 से ज्यादा लोगों को किया सम्मानित विधायक शिव अरोरा ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में सेवा क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट, रुद्रपुर के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा,विशिष्ट अतिथि भारत भूषण चुघ ने दीप प्रज्वलित कर दिया। कार्यक्रम में समाजसेवा में अपना योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
https://www.facebook.com/share/v/16ZJciTh6y/
https://www.facebook.com/share/p/1BQxufq2fV/
https://www.facebook.com/share/v/16EvFXbNYk/
https://www.facebook.com/share/v/1E8C2GpsEq/
ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके देखिए सम्मान समारोह की पूरी खबर
इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कि संपर् सेवा क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट का जिस प्रकार का नाम है,उसी के हिसाब से काम करती है,इसकी जितनी सराहना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा सबसे बड़ा काम है,सभी को समाजसेवा के लिए आगे आना चाहिए।संस्था की संस्थापक अलका अरोड़ा ने कहा कि संगठन समाज सेवा का काम करता है,ब्लड डोनेशन, गौरक्षा, गरीबों की सेवा करना संस्था का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान की भी अपली की।संस्था के अध्यक्ष रामवीर यादव ने बताया कि आज करीब 100 लोगों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि समाज सेवा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित कर रक्तदान व समाज सेवा करने वाले युवाओं, समाजसेवियों को सम्मानित करने का काम किया गया है। उन्होंने बताया कि रक्तदान से ऐसे लोगों की जान बचाई जा सकती है,जो सड़क हादसों में घायल होते हैं। उन्होंने सभी से गरीबों की मदद, गौरक्षा व रक्तदान की अपील की।
इस दौरान वरिष्ठ समाज सेवा ए समाजसेवी जगजीत सिंह (गोल्डी), मनमोहन सिंह जी,दिलजीत सिंह, हरविंदर सिंह चुघ, अरुण चुघ, संजय आर्य, रविंद्र शर्मा, चेतन गंगवार, ज्ञानेश मिश्रा, चेतन गंगवार, सुनील सागर, डॉक्टर पवन कक्कड़ जी, दिलजीत सिंह जी कोटद्वार, अमन भट्ट, पत्रकार भानु चुघ, सुनील जी, सूरज जी, प्रथम जी, जितेंद्र शर्मा, गब्बर, अमित सिंह, शाकिब अली मुरादाबाद आदि मौजूद थे