मतदाताओं को बधाई,खलल डालने वालों को चेतावनी।एसएसपी ऊधमसिंहनगर ने आचार संहिता के बाद दिए आदेश। जिले में चैकिंग अभियान शुरू
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। लोकसभा चुनाव के दौरान खलल डालने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। पुलिस -प्रशासन की टीम ने चैकिंग अभियान शुरू कर दिया है। यह बात लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कही।
चुनाव तारीखों के एलान के बाद जिलाधिकारी उधमसिंहनगर एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा जनपद के सभी अधिकारियो के साथ गोष्ठी के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसएसपी उधमसिंहनगर ने पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता कर आदर्श आचारसंहिता का पालन करने के दिये निर्देश। एसएसपी ने बताया कि SST को एक्टिव कर दिया गया है,लगातार चेकिंग अभियान चलाकर बैरियर लगाकर चेकिंग करने हेतु भी किया गया आदेशित । बताया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चुनाव प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों पर वैधानिक कार्यवाही के दिये आदेश।