Latest:
उधमसिंह नगर

दिल्ली पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर का मनमोहक पलो के साथ समापन

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)‌। दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में 24 मई से चल रहे समर कैम्प का आज अनेक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ सम्माननीय अतिथियों श्री पंकज शुक्ला, मुख्य कोषाधिकारी डॉ. अमृता शर्मा, डिप्टी कलेक्टर-ऊधमसिंह नगर, डॉ. मैत्री-एमडी कृष्णा अस्पताल, डॉ. शिवकी – गायनेकोलॉजिस्ट-फुटेला अस्पताल, श्रीमती अदीति अरोड़ा, श्रीमती सुमनदीप कौर और विभिन्न क्षेत्रों से आए अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के साथ ही विद्यालय के चेयरमैन  सुरजीत सिंह ग्रोवर  के स्वागत के साथ हुआ । प्रधानाचार्य  द्वारा इस अवसर पर स्वागत भाषण दिया गया।
छात्रों में ऊर्जा का संचार करने वाला ग्रीष्मकालीन शिविर 24 मई को शुरू हुआ और 30 मई को समाप्त हुआ। यह एक सप्ताह का शिविर बच्चों के लिए उत्साह, मनोरंजन और उमंग से भरा हुआ था। शिविर का उद्देश्य कक्षा दो से नवी कक्षा तक के बच्चों को अनेक गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न कौशलों के विकास के साथ ही सामाजिक समन्वय एवं वास्तविक धरातल से जोड़ना था।
ग्रीष्मकालीन शिविर में संगीत, गायन और वाद्य, पश्चिमी और शास्त्रीय नृत्य, गिद्दा और भांगड़ा जैसे कलात्मक कौशलों के साथ बच्चों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए ज़ुम्बा, गतका और एरोबिक्स का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसमें कला और शिल्प, मूर्तिकला, दृश्य कला, पाक कला, फोटोग्राफी शामिल थी। ऐरोमॉडलिंग, रोबोटिक्स और एआई मॉडल्स, फोटोग्राफी छात्रों द्वारा ली गई सुंदर तस्वीरें और बेकिंग और कुकिंग छात्रों द्वारा बनाए गए विभिन्न व्यंजन प्रदर्शनी के आकर्षण केन्द्र बने रहे।
ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन शास्त्रीय एवं पाश्चात्य नृत्यो के साथ ही विभिन्न वाद्ययंत्रों की सुमधुर धुनों के साथ हुआ।
इस अवसर पर आगन्तुकों अतिथियों तथा अभिवावकों ने जहाँ छात्रों का उत्साह वर्धन किया वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा बच्चों के। सर्वांगीण विकास के लिए जो कार्य किए जा रहे है वे अदभुत है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन  सुरजीत सिंह ग्रोवर  ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे इस विद्यालय के सभी बच्चों को विश्वस्तर पर अपनी पहचान बनाने का स्वप्न देखते हैं।

error: Content is protected !!