Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में गुरुनानक बालिका इंटर कालेज के शिक्षकों को 06 माह से नहीं मिला वेतन। रोषित शिक्षकों ने खटखटाया डीएम का दरवाजा।बोले खड़ी हो गई भुखमरी की नौवत।

नरेन्द्र राठौर

रूद्रपुर (खबर धमाका)। उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में रुद्रपुर के जिस स्कूल के चार छात्रों ने टापर लिस्ट में जगह बनाई थी, उसके शिक्षकों के समाने 06 माह से वेतन न मिलने से भुखमरी की नौवत खड़ी हो गई है। परेशान शिक्षकों ने डीएम का दरवाजा खटखटा कर अपनी पीडा सुनाईं है। डीएम ने उन्हें समाधान का भरोसा दिया है।

नगर के गुरूनानक बालिका कन्या इंटर कालेज की तमाम शिक्षिकाओं, शिक्षकों व कर्मचारियों के सब्र का बांध आज टूट गया। उन्होंने पहले कालेज की प्रधानाचार्या से इस सन्दर्भ में वार्ता की जिसके बाद वह शिक्षक नेताओं के साथ जिलाधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी के चौखट पर पहुंचे। जहां उन्होंने ज्ञापन सौपकर वेतन न मिलने से आ रही परेशानियों से विस्तार से अवगत कराते हुए समस्या का समाधान करने का आग्रह किया। रोषित गुरूजनों ने डीएम को बताया कि उन्हें कालेज से पिछले दिसम्बर माह 2023 से मई 2024 तक का वेतन नहीं मिला है। जिस कारण उन्हें भारी आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। इस सन्दर्भ में पूर्व में प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों से कई बार आग्रह किया जा चुका है परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई। आर्थिक परेशानियों के कारण उनके परिवार भुखमरी के कागार तक पहुंच चुके हैं। बच्चों की फीस, गृह ऋण, पर्सनल लोन की ब्याज सहित किश्त सहित घर के दैनिक खर्चें करना मुश्किल हो गया है। यदि उन्हें समय से वेतन नहीं उपलब्ध कराया गया तो उनके परिवार के साथ कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है जिसके लिए प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी जिम्मेवार होंगे। जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इस मामले में शीघ्र उचित कार्रवाई करेंगे। इसके बाद समस्त आन्दोलित शिक्षक, शिक्षिकायें व कर्मचारी मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मिश्रा, जिलाध्यक्ष अजय शंकर कौशिक, जिला मंत्री मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान सहित प्रीति अग्रवाल, विनीता न्याल, शोभा गहलोत, कुलदीप संधूू, जानकी पंत, प्रवीण चौहान, परमजीत कौर, इंदू पाण्डेय, सतविन्दर कौर, सर्वदीप कौर, नीतू शर्मा, कविता रानी, नीमिषा टंडन, दीपा विद्यार्थी, रीता जोशी, मंजू काण्डपाल, दीपिका गौड़, अल्पना, सतवंत कौर, लता कोटलिया, जसप्रीत कौर, राखी टंडन, दविन्दर कौर, एकता धंजू, इन्द्रजीत कौर, रंजीत कौर, हरप्रीत कोंर, अंजली, किरन खुराना, ममता रावत, ललिता नैनवाल, पुष्पा लखानी, कमलेश प्रसाद, अवध किशोर, उत्तम सिंह, दयाल सिंह, देवी रानी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!