फिर टाचिंग ग्राउंड पहुंचे डीएम,ग्राउड लीगेसी वेस्ट एवं निस्तारण की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण।एक माह में चार बार कर चुके हैं स्थलीय निरीक्षण
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। जिलाधिकारी/प्रशासक नगर निगम उदयराज सिंह द्वारा शनिवार को अपराह्न ट्रेंचिग ग्राउड लीगेसी वेस्ट एवं निस्तारण की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने डंपिंग साइड लिगेसी वेस्ट को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कूड़ा निस्तारण हेतु सभी कार्य वैज्ञानिक तरीके से करने तथा एनजीटी के मानकों के अनुसार करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी द्वारा ट्रंचिग ग्राउण्ड में अवशेष एकत्रित लीगेसी वेस्ट के निस्तारण से प्राप्त आर०डी०एफ० के निस्तारण करने व अनुबन्धित फर्म मै० दयाचरन एण्ड कम्पनी को अनिवार्य रूप से ट्रंचिंग स्थल से आर०डी०एफ० को हटाते हुए जी०पी०एस० ट्रैकिंग के साथ उक्त निस्तारण की रिर्पाेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उपनगर आयुक्त शिप्रा जोशी व अनुबंधित फर्म के मेंनेजर आदि उपस्थित थे।
————————————-