Latest:
उधमसिंह नगर

हमेशा होती है सच्चाई की जीत,चुग। भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने विजयदशमी पर खेड़ा व रम्पुरा रामलीला में किया प्रतिभाग

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में बीते दिवस देश भर में दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया गया ।हर इस जगह बुराई के प्रतीक रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया और पूरा माहौल प्रभु श्री राम के जयकारों से गूंजायमान हो उठा।

भारतीय जनता पार्टी आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ ने भी संतोषी माता मंदिर खेड़ा कॉलोनी और श्री राम हनुमान देवी जागरण मंडल रमपुरा के तत्वाधान में चल रहे दशहरा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया साथ ही सेंट्रल पार्क ओमेक्स कॉलोनी में भी पुतला दहन कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि विजयदशमी का पर्व असत्य पर सत्य की और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा की प्रभु राम ने असत्य का नाश करने के लिए वानरों और भालुओं की सेना को एकत्र किया और त्रिलोक विजेता रावण का वध किया। जो यह दर्शाता है की असत्य थोड़े समय के लिए अपनी जीत का परचम लहरा सकता है लेकिन आखिरकार सदैव सत्य की ही जीत होती है जो अनादि काल से चली आ रही है ।उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को भी विजयदशमी के पर्व से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए की किस प्रकार सदैव सत्य का साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि असत्य का समय अल्पकालीन होता है लेकिन सदैव सत्य ही जीवन पर्यंत मनुष्य के साथ चलता है। दशहरा पर्व के पश्चात उन्होंने प्रभु श्री रामचंद्र जी के राजतिलक में भाग लिया और प्रभु राम के चरणों में वंदन कर आशीर्वाद लिया ।इस दौरान पिंटू पाल, संतोष पाल, बिट्टू शर्मा, राजेश गुप्ता, अजय गुप्ता, विजय गुप्ता, विनोद वर्मा, संजय पाल, गुड्डू पासवान, शिव कुमार शिबू, राज कोली, राजू कोली समेत तमाम लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!