बीस सूत्रीय कार्यक्रम ऊधमसिंहनगर फिर प्रदेश में रहा अव्वल। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने अधिकारियों को दी बधाई
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। बीस सूत्रीय कार्यक्रम में जनपद उधमसिंह नगर गवतर्ष से प्रदेश में लगातार प्रथम पायदान पर बना हुआ है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के जनवरी माह में बीस सूत्रीय कार्यक्रम में जनपद उधमसिंह नगर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है।
https://www.facebook.com/share/v/1J3Peq9gi5/
https://www.facebook.com/share/r/1HnV7ijPjy/
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रथम आने पर सभी अधिकारियों को बधाई देते हुये इस वित्तीय वर्ष में भी बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रथम श्रेणी बनाये रखने के निर्देश दिये है। उन्होने बताया कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम के 42 मदो में जनपद 34 कार्यक्रमो में ए श्रेणी, 06 कार्यक्रमों में बी श्रेणी, 01 कार्यक्रम में सी श्रेणी व 01 कार्यक्रमों में डी श्रेणी प्राप्त की है। उन्होनेे सभी अधिकारियों को सभी कार्यक्रमों में ए श्रेणी में लाने के निर्देश दिये है। बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रदेश के 13 जनपदो में उधमसिंह नगर प्रथम, बागेश्वर द्वितीय व चम्पावत जनपद तृतीय स्थान पर रहा।
—————————————————-