Latest:
उधमसिंह नगर

उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम पहुँचे रुद्रपुर! वक्फ संशोधन विधेयक संसद मे पास होने पर अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज ने आभार जताकर मनाया जश्न प्रभारी गौतम ने जिला कार्यलय पर बैठक कर पार्टी स्थापना दिवस, अम्बेडकर जयंती को भव्य बनाने के कार्यकर्त्ताओ को दिये निर्देश

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)।  रुद्रपुर प्रवास पर पहुँचे भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तराखंड प्रभारी जिन्होंने पार्टी कार्यलय पर कार्यकर्त्ताओ संग की बैठक,

तो वही बैठक मे शामिल होने पार्टी कार्यालय पहुँचने पर प्रदेश प्रभारी गौतम का अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के लोगो ने जोरदार स्वागत किया, उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 संसद के दोनों सदनो मे पास होने पर राष्ट्रीय महामंत्री दुस्यंत गौतम के माध्यम से देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया,जहाँ बड़ी संख्या मे मुस्लिम महिला भी पार्टी कार्यालय बिगवाड़ा पहुंची।

https://www.facebook.com/share/v/1AWJwuyB6S/

https://www.facebook.com/share/v/16HsrZ8Peq/

https://www.facebook.com/share/v/1DgxSnmzPN/

https://www.facebook.com/share/v/16ZxWGvC9X/

अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के लोग हाथ मे ‘मोदी जी का शुक्रिया ‘ के बैनर लेकर पार्टी कार्यालय पहुँचे जहाँ उन्होंने भाजपा के समर्थन मे खूब नारे व केंद्र सरकार का वक्फ संशोधन विधेयक पास कराने पर आभार जताया

 

वही दुष्यंत गौतम ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक क़ानून के बाद एक ओर सौगात वक्फ बिल संसोधन पास करवा कर अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के लोगो को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा मे एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा अब वक्फ बोर्ड से होने वाली आय को उनके बच्चों पिछडी हुई महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने मे मददगार साबित होगा। गौतम ने कहा वक्फ बिल संसोधन से अब वक्फ बोर्ड मे पारदर्शिता आयेगी जो मुस्लिम समाज के उत्थान मे क्रांतिकारी सिद्ध होगा, विपक्ष ने मुस्लिम समाज को वोट बैंक के रूप मे इस्तेमाल किया तो प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्लिम समाज भी देश के विकास मे भागीदार बनने ऐसे अनेको कार्य किये, आने वाले समय मे शिक्षा का स्तर भी सुधरेगा ओर मुस्लिम के बच्चे भी तकनीक के क्षेत्र मे आगे आएंगे।

वही भाजपा जिला कार्यालय पर दुष्यंत गौतम ने सरदार पटेल मंडल के कार्यकर्त्ताओ संग बैठक कर 6 अप्रेल से 14 अप्रेल तक होने सभी कार्यक्रम सफल हो इसको लेकर उनमे जोश भरने का कार्य किया, गौतम बोले जिस भाजपा कमल के फूल से हम सभी की पहचान है उस पार्टी का स्थापना दिवस हर बूथ पर इतना भव्य होना चाहिए कि जिससे आस पास के क्षेत्र के लोग भी भाजपा कि रीती नीतियों से प्रभावित हो, उन्होंने कहा पार्टी का स्थापना दिवस प्रत्येक के कार्यकर्त्ता के लिये एक पर्व जैसे होना चाहिए जिसमे पूरे परिवार के साथ अपने अपने घरो पर पार्टी का झंडा लहराये।

वही गौतम ने कहा 6 अप्रेल से 14 अप्रेल अम्बेडकर जयंती तक लगातार कार्य होने है जिसकी जानकारी कार्यकर्त्ता को जिला स्तर से दे दी गई है शीर्ष नेतृत्व के आदेश अनुसार सभी कार्यकर्त्ता मनोयोग से सभी कार्यक्रम को सफल बनाये।

प्रभारी दुस्यंत गौतम ने कहा 14 अप्रैल सविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर अम्बेडकर जिन्होंने भारत को मजबूत सविधान दिया जिन्होंने सविधान से भारत मे एक मजबूत लोकतंत्र कायम है जिसकी प्रशंसा देश ही नहीं विदेश मे भी कि जाती है, ऐसे महाज्ञानी डॉ अम्बेडकर कि जयंती हर बूथ पर मनाई जाये ओर 13 अप्रैल कि शाम को हम अपने अपने क्षेत्रों मे उनकी मूर्ति को सफाई अभियान चालकर उनको साफ करने का कार्य करे। वही 14 अप्रैल के दिन सभी बूथों पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के साथ सविधान कि प्रस्तावना पर पार्टी कि पर से प्रत्येक बूथ पर वक्ता जाकर अपने विचार रखेंगे।

वही भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने रुद्रपुर एक मंडल कि बैठक के लिये स्वयं आये उत्तराखंड प्रभारी गौतम का आभार जताया कि वह मंडल स्तर के कार्यकर्त्ताओ कि बैठक स्वयं ले रहे हम सभी का सौभाग्य है निश्चित रूप से आपके निर्देशन ने कार्यकर्त्ता दुगनी ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे ओर उन्होंने प्रभारी का अश्वस्त किया जिले मे सभी जगह कार्य सफल होंगे ऐसा विश्वास दिलाते है।

बैठक मे रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने भी रुद्रपुर पहुँचे प्रदेश प्रभारी दुस्यंत गौतम का अंग वस्त्र भेट कर स्वागत किया, विधायक ने बोला आगामी पार्टी स्थापना दिवस से अम्बेडकर जयंती तक होने वाले सभी कार्यक्रम रुद्रपुर विधानसभा मे भव्य होंगे ओर पूर्व मे भी रुद्रपुर मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से लेकर संगठन के बड़े बड़े कार्यक्रम सफल हुऐ है इसलिये रुद्रपुर क्षेत्र मे भाजपा हर चुनाव मे जीत का परचम लहराती है।

वही कार्यक्रम मे अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता ने की तो संचालन राजेश जग्गा व राधेश शर्मा ने किया।

इस दौरान जिला प्रभारी राकेश नैनवाल, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, प्रदेश से कार्यक्रम सहसयोंजक गुंजन सुखीजा, सुरेश कोली, अमित नारंग, पूर्व मेयर रामपाल, रश्मि रस्तोगी, तरुण दत्ता, अमित नारंग, पवन राणा, एमपी मौर्य, धीरेन्द्र मिश्रा, कैलाश राठौर, राजेंद्र राठौर, निमित्त शर्मा,बिट्टू चौहान, अनीता बरेठा, अखिल विश्वास, रोबिन विश्वास, शिव कुमार राय, मानवेन्द्र राय, नीटू राय, कुसुम शर्मा, मोर सिंह यादव,मुकेश रस्तोगी, शालनी बोरा, मोनू निषाद, शंकर विश्वास, आदेश भरद्वाज, गजेंद्र प्रजापति, मयंक कक्कड़, फरजाना बेगम, परवेज खान, शाह खान, नुरुदिन, इकराम अली, सुल्तान खान, यूनुस, शोएब अली, जलिस अहमद, फुरकान अली, रूसार बेगम, शबाना, मुस्कान,

error: Content is protected !!