उत्तराखंड का पहला वेडिंग जोन अब होगा गुलजार।महापौर ने दुकानदारों को प्रमाणपत्र सौंपकर दिए सात दिन में शिफ्ट होने के निर्देश।सात दिन बाद अम्बेडकर पार्क में डाला जायेगा ताला,आवंटन के बाद भी दुकानों में काम करने वालो की दुकानें दूसरे को होगी आवंटित
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में नगर निगम के निकट बनकर तैयार हुआ वेडिंग जोन अब गुलजार हो जायेगा। सीएम पुष्कर धामी के शुभारंभ के बाद अब दुकानदारों को महापौर विकास शर्मा ने फड ठेडी व्यावसायियों को प्रमाणपत्र भी सौंप दिए हैं, साथ ही साथ दिन के भीतर दुकानें संचालित करने के निर्देश है। महापौर ने साफ कहा कि सात दिन में जो फड ठेडी व्यवसायी वेडिंग जोन में आवंटन दुकानों में काम शुरू नहीं करेगा,उसकी दुकानें दूसरे लोगों को आवंटित कर दी जायेगी।
https://www.facebook.com/share/v/191VS3NAiK/
https://www.facebook.com/share/v/1DHsVn4jDt/
https://www.facebook.com/share/v/1Fbe2zkUZN/
ऊपर दिए लिंक में पढ़िए अन्य खबरें
मंगलवार महापौर विकास शर्मा,नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल ने वेडिंग जोन में आवंटित दुकानों के प्रमाणपत्र फड ठेली व्यावसायियों को आवंटित किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा की मंशा के अनुरूप नगर निगम खुले फड ठेडी लगाने वाले गरीब लोगों को छत उपलब्ध करा रहे,उनका प्रयास रहेगा कि सभी व्यावसायियों का काम अच्छे तरीके चले, इसके लिए निगम से पूरे प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि वेडिंग जोन सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, ताकि दुकानदारों को दिक्कत न हो। प्रमाणपत्र वितरण के बाद महापौर ने दुकानदारों को सात दिन में अम्बेडकर पार्क से दुकानें वेडिंग जोन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि सभी लोग सात दिन में हर हाल में दुकानें समय से शिफ्ट कर लें, इसके बाद यदि किसी की आवंटित दुकान बंद रही तो उस दुकान को दूसरे व्यक्ति के नाम आवंटित कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सात दिन के बाद अम्बेडकर पार्क में भी ताल डाल दिया जायेगा।