Latest:
उत्तराखंड

30 को पंतनगर यूनिवर्सिटी में आयेंगे उप राष्ट्रपति जगदीश धनकड़।कालेज में चल रिसर्च की लेंगे जानकारी

नरेन्द्र राठौर 
रुद्रपुर(खबर धमाका)। देश के उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ गुरुवार को पंतनगर यूनिवर्सिटी में चल रहे छात्रों के विभिन्न कार्यक्रम और रिसर्च का अवलोकन करेंगे। कालेज प्रशासन ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।
यूनिवर्सिटी के निदेशक दूरसंचार श्री जयसवाल जी ने बताया कि इन दिनों का कालेज में छात्र रिसर्च के साथ विभिन्न कार्यक्रम कर रहे हैं। इसी को लेकर 30 मी को उप-राष्ट्रपति जगदीश धनकड़ के विश्वविद्यालय पहुंचने की सूचना मिली है। उप राष्ट्रपति के विविध में आने की सूचना पर कॉलेज प्रबंधन ने बैठक कर तैयारियां शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि उप राष्ट्रपति कालेज में चल रहे रिसर्च की जानकारी लेकर छात्रों की होंसला अफजाई करेंगे।

error: Content is protected !!