Latest:
उधमसिंह नगर

वेडिंग जोन का होगा विस्तार।समोसा मार्केट के व्यापारियों को भी मिलेंगी दुकानें

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में समोसा मार्केट से उजाड़े गये दुकानदारों के पुनर्वास का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। नवनिर्मित वेंडिंग जोन का विस्तार कर उजाड़े गये 38 व्यापारियों को भी यहीं पर बसाया जायेगा। इसके लिए नक्शा तैयार हो चुका है, वेंडिग जोन के बगल में नई दुकानों के साथ ही सुंदर पार्क भी बनाया जायेगा। बुधवार शाम महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने समोसा मार्केट के व्यापारियों के साथ बैठक की और उनके लिए चिन्हित स्थान का निरीक्षण भी किया।

https://www.facebook.com/share/v/1H6ZrmkTJC/

https://www.facebook.com/share/v/1AGsE1P49R/

https://www.facebook.com/share/v/16DRbn17fH/

ऊपर दिए लिंक में देखिए अन्य खबरें 

बता दें जी-20 सम्मेलन के दौरान सड़क चौड़ीकरण के लिए नैनीताल हाईवे पर स्थित राम मनोहर लोहिया मार्केट और समोसा मार्केट की दुकानों को खाली कराया गया था। तभी से ये व्यापारी पुनर्वास की मांग कर रहे थे। नगर निगम द्वारा बनाये गये वेंडिंग जोन में राम मनोहर लोहिया मार्केट के दुकानदारों और ठेली व्यापारियों को दुकानें आवंटित कर दी गयी है, लेकिन समोसा मार्केट के 38 व्यापारियों का पुनर्वास नहीं हो पाया था। महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने बुधवार शाम समोसा मार्केट के दुकानदारों की बैठक ली और उन्हें वेंडिंग जोन के बगल में 8 गुणा 11 की दुकानें देने का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी व्यापारियों ने सहमति जताई और महापौर का आभार व्यक्त किया।

महापौर ने बताया कि वेंडिग जोन का विस्तार करके समोसा मार्केट के 38 व्यापारियों के साथ ही कुछ छूटे हुए व्यापारियों के लिए भी दुकानें बनाई जायेंगी। जो भी पात्र दुकानदार होंगे उन्हें 8गुणा 11 की दुकानें आवंटित की जायेंगी। महापौर ने बताया कि वेंडिंग जोन के विस्तार के लिए नगर निगम ने बगल में स्थित विद्युत विभाग की करीब एक एकड़ जमीन ले ली है। इसमें दुकानें बनाने के साथ ही सुंदर पार्क भी बनाया जायेगा। व्यापारियों को दुकानें 4-37 लाख रूपये में दी जायेगी। भुगतान किश्तों में करने की सुविधा भी मिलेगी।

मेयर और नगर आयुक्त ने बैठक के बाद व्यापारियों के साथ दुकानों के लिए चिन्हित स्थान का निरीक्षण भी किया और मौके पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को जल्द से जल्द दुकानें बनाने के निर्देश दिये। मेयर ने कहा व्यापारियों की टोकन मनी मिलने के बाद करीब दो सप्ताह में ही दुकानों का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा। इसके लिए नक्शा भी तैयार कर लिया गया है। मेयर ने कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने व्यापारियों से जो वायदा किया था वह पूरा किया जा रहा है। शहर के हित में जो भी आवश्यक होगा हर हाल में किया जायेगा।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, गुलशन नारंग, पारस चुघ, मनोज मदान, अब्दुल रहमान, परवेज आलम, सरला गुप्ता, मोहन लाल, जावेद, दीपिका, इंदर जैन,देवेन्द्र सिंह, राजीव कुमार, बाबू जल्होत्र,रमेश चन्द्र, कृष्णवीर, राम किशोर गुप्ता, अजय गुप्ता आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!